DC OFFICE कोडरमा के इस विभाग में लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
DC OFFICE KODERMA के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रखण्ड स्तर पर गठित (PMU) में संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरीय (PMU) के रिक्त पदों पर ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, राँची से प्राप्त निदेश के आलोक में नियुक्ति हेतु लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है ।
रिक्तियों की संख्या एवं अहर्त्ता निम्नवत है।
प्रखण्ड स्तरीय पदों के लिए: शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ता
पद का नाम : लेखापाल
-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर
रिक्ति की संख्या : 02
मासिक मानदेय : 10000
उम्र : 18 से 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थानों से वाणिज्य (Commerce) विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं Diploma in Computer Application (DCA) के साथ 6 माह का कार्यानुभव तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण दक्षता अनिवार्य ।
नोट : उम्र की गणना दिनांक 01.01.2023 के आधार पर की जाएगी।
आवेदक विभागीय पोर्टल http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जहाँ नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध है। आवेदन दिनांक 28/8/2023 से प्रारंभ हो गई है जिसका अंतिम तिथि 9 सितंबर 2023 तक है। विभाग द्वारा निर्धारित आरक्षण नियम का पालन किया जायेगा।
नियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग के अधिसूचना संख्या 1016 (अनु0) / ग्रा०वि०- 10 PMAY-G-54 / 2018 दिनांक 01.03.2017 (Hindi Circular) एवं पत्रांक 10-PMAY-G-54/2016/1193 दिनांक 09.03.2017 (English Circular) में वर्णित नीति से की जायेगी। आवेदन संबंधी सूचना एवं उपरोक्त वर्णित अधिसूचना संख्या 1016 (अनु) / प्रा0वि0-10-PMAY-G-54 / 2016 दिनांक 01.03.2017 (Hindi Circular) एवं पत्रांक 10-PMAY-G-54/2016/1193 दिनांक 09.03.2017 (English Circular) कोडरमा जिला के वेबसाईट Koderma.nic.in पर भी अवलोकनार्थ है।