चतरा में रोजगार सेवक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, कम्प्यूटर सहायक, एकाउंटेंट, इंजीनियर, एवं अन्य पदों की निकली भर्ती,
“महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत सृजित पदों के रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु सूचना प्रकाशित की गई है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की महत “महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी” अन्तर्गत ६ 2 / 13 संविदा आधारित सृजित पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार के प्रधान ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड रांची द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक 4729 दिनांक 04.06.2007 से निर्गत नियुक्ति, सेवा शर्त कर्त्तव्य नियमावली-2007 निर्गत है।
विभागीय संकल्प ज्ञापांक 6440 दिनांक 17.07.2012 तथा सरकार के प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड रांची के संकल्प ज्ञापांक (N) 848 दिनांक 21.03.2017 से निर्गत (संशोधित नियुक्ति, सेवा शर्त कर्त्तव्य नियमावली – 2017) के आलोक में चतरा जिले में मनरेगा के तहत विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निम्न विवरणी अनुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :
पदों की विवरणी
1. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी : 01
2. तकनीकी सहायक ( सहायक अभियंता के समकक्ष) : 09
3 . तकनीकी सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष) : 09
4. लेखा सहायक : 07
5. कम्प्युटर सहायक : 08
6. ग्राम रोजगार सेवक : 30
वेतन ( मासिक परिलब्धियां)
1. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी : 23140 से 23700
2. तकनीकी सहायक ( सहायक अभियंता के समकक्ष) : 22000 से 22500
3 . तकनीकी सहायक ( कनीय अभियंता के समकक्ष) : 19000 से 19500
4. लेखा सहायक : 14300 से 14800
5. कम्प्युटर सहायक : 14300 से 14800
6. ग्राम रोजगार सेवक : 11000 से 12000
योग्यता
आवेदन कैसे करें
आवेदक के द्वारा दिनांक 29.08.2023 से दिनांक 12.09.2023 के अपराह्न 05.00 बजे तक वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
1. आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज / प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा:
2. स्वहस्ताक्षरित फोटो
3. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अनिवार्य योग्यता प्रमाण पत्र।
4. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता प्रमाण पत्र।
5. आरक्षण के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
6. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
7. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
8. शपथ प्रमाण पत्र।
(ख) आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
(ग) अहर्त्ता के अनुरूप आवेदक से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी का पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।
(घ) आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाईसेंस पैन कार्ड
में से किसी एक का विवरण ऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य है।
(ड) निर्धारित तिथि के उपरांत ऑनलाईन आवेदन पत्र पर किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
(च) अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।