संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में रिक्त पदों के विरुद्ध जैप आई. टी. संविदा आधारित नियुक्ति का मेधा सूची जारी
हजारीबाग : सरकार के सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड के पत्र संख्या 2757 दिनांक 12. 10.2018 के आलोक में विभागीय निदेश द्वारा जिला स्तर से अनुमोदित सूचना / विज्ञापन संख्या – PR248368 Social Welfare, Woman and Child Development (21-22) का समाचार पत्रों में प्रकाशन करते हुए समेकित बाल संरक्षण सेवाएँ योजनान्तंगत संप्रेक्षण गृह हजारीबाग में रिक्त पदों के विरुद्ध जैप आई. टी., झारखण्ड राँची के देवसाईट www.recruitment.jharkhand.gov.in के माध्यम से संविदा आधारित नियुक्ति हेतु योग्य आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
विभागीय निदेश एवं जिला स्तरीय चयन समिति के निर्णय के अनुसार संशोधित प्रारंभिक मेधा सूची से भण्डारपाल – सह-लेखापाल, गृहपति एवं शिक्षक के एकल पदो के विरुद्ध पाँच गुणा शीर्ष अभ्यर्थियों का चयन करते हुए हजारीबाग जिला के समाज कल्याण कार्यालय के सूचनापट्ट एवं वेबसाईट www.hazairbag.nic.in पर अपलोड किया गया है। शिक्षक , गृहपति , भण्डार सह लेखपाल के शिर्ष पांच अभ्यर्थियो का मेधा सूची जारी की गई है।
12.09.2023 को होगा इनका कम्प्यूटर हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग जाँच परीक्षा
प्रत्येक पद के लिए चयनित शीर्ष प्रारम्भिक मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का पदवार दिनांक 12.09.2023 को कम्प्यूटर हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग जाँच परीक्षा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC), ग्राउंड फ्लोर, समाहरणालय हजारीबाग में 11:00 बजे पूर्वाहन से ली जायेगी। जाँच परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अथवा ससमय उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।