स्कूली साक्षरता विभाग : सरकारी स्कूल के बच्चे अब पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई

मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण की राशि गबन करने वाले सहायक अभियंता के खिलाफ दी अभियोजन स्वीकृति, बरही में दर्ज हुआ है मामला

Join Us On

स्कूली साक्षरता विभाग : सरकारी स्कूल के बच्चे अब पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई

स्कूली साक्षरता विभाग : सरकारी स्कूल के बच्चे अब पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई

झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए साक्षरता विभाग बड़ा निर्णय लेने जा रही है। जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी कर सकेंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अब एलईडी बल्ब बनाने सीखेंगे। जहां से उनका हुनर निखारा जाएगा, वहीं उन बच्चों को कमाई का एक जरिया भी उपलब्ध होगा।

ज्ञात हो कि झारखंड के बोकारो के प्लस टू हाई स्कूल दातू के छात्र 2020 से ही एलईडी बल्ब बना रहे हैं। इसी योजना को राज्य के अन्य जिलों व स्कूलों में लागू करने की तैयारी है। जिसके लिए वोकेशनल के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

नौवीं से 12वीं तक के छात्र प्रशिक्षित हो सकेंगे। बच्चों द्वारा तैयार बल्ब की आपूर्ति राज्य के स्कूलों में की जाएगी और वर्तमान में बोकारो जिले के प्लस टू हाई स्कूल दातू को जिले के स्कूलों में बल्ब की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी दी जा रही है।

बोकारो जिले के 1500 स्कूलों में 10-10 एलईडी बल्ब के आधार पर बल्ब की आपूर्ति किया जाएगा। स्कूली बच्चे एलईडी बल्ब निर्माण के साथ-साथ उसकी मरम्मत, बड़ी लाइट के अलावा सोलर लाइट का निर्माण भी कर रहे हैं। एक कंपनी के द्वारा 1800 बल्ब का ऑर्डर भी दिया है। नौ वाट के एलईडी बल्ब की कीमत 54 रुपये होगी।

वहीं विश्व की 75 स्टोरी में शामिल झारखंड के इस स्कूल की यह स्टोरी विश्व की 75 स्टोरी में भी शामिल की जा रही है। स्कूली बच्चों द्वारा बल्ब निर्माण एवं स्कूल द्वारा सोलर पर किये जा रहे काम को कहानी के रूप में कॉफी टेबल बुक में उकेरा जा रहा है। इसके लिए यूएन की टीम 30-31 अगस्त को स्कूल आएगी एवं शिक्षकों व बच्चों से इसकी पूरी जानकारी लेगी।

बड़ी खबर  : झारखंण्ड पोषण सखी संघ ने सीएम का पुतला फूंका,पुनः नियुक्ति की मांग

x

Leave a Comment