झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग , जिला नियोजनालय, लातेहार रिक्ति की सूचना – दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2023

बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय लातेहार द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला खेल स्टेडियम परिसर में दत्तोपट रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। निम्नलिखित प्रमुख नियोक्ताओं ने रोजगार मेले में उपस्थित होने के लिए सहमति दे दी है।
Read Also :-
इसी तरह की job से संबंधित तथा admit card और सरकारी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे WhatsApp group को ज्वाइन कर ले हमारे watsapp group पर हर दिन नए नए job update तथा नए नए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है हमारे WhatsApp group का link नीचे दिया गया है।
WHATSAPP GROUP LINK :- CLICK HERE
दत्तोपंत उदगादी जॉब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ सकती है। योग्य उम्मीदवार www.rojgar.jharhand.gov.in पर Rojgar Pratone/Patures अनुभाग के माध्यम से रोजगार के अवसर पा सकते हैं l