1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आठ फर्जी अभ्यर्थी धराए

1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आठ फर्जी अभ्यर्थी धराए

Join Us On

1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आठ फर्जी अभ्यर्थी धराए

1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आठ फर्जी अभ्यर्थी धराए

बिहार में विश्व की सबसे बड़ी 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक नियुक्ति परीक्षा चल रही है। इसके दूसरे दिन 8 अभ्यर्थियों को कदाचार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे।

शिवहर के पिपराही प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। एसडीओ अफाक अहमद ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र पर कटिहार जिले के सुमन कुमार को रितेश कुमार के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा है।

पूछताछ के क्रम में सुमन की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से वैशाली जिले के रितेश को भी हिरासत में ले लिया गया। सुमन रितेश के बदले परीक्षा दे रहा था । इसी तरह मोतिहारी के बीएएपी प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक मिलान करने के दौरान यूपी के प्रयागराज के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर ली गई। वह विकास चंद यादव की स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

इसके अलावा पटना, गया, सारण, किशनगंज, सीवान एवं गोपालगंज से एक-एक अभ्यर्थी के गिरफ्तारी की गई है। परीक्षा में 70 प्रतिशत की उपस्थिति रही। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की निगरानी के लिए 876 परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार से अधिक सीसीटीवी लगे हैं।

पहले दिन सीवान तो दूसरे दिन पटना में दी परीक्षा

अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी दी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ऐसे अभ्यर्थी की भी पहचान हुई जो पहले दिन सीवान में दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा में शामिल हुआ तो दूसरे दिन शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति के बदले पटना में परीक्षा दे रहा था। इनके खिलाफ कार्रवाई तय है।

बड़ी खबर : झारखंड के TET Pass शिक्षकों का क्या होगा ? यहां टेट शिक्षकों द्वारा नियमित वेतनमान की याचिकाएं रद्द

x

Leave a Comment