भगहर में शराब भट्टी हो जाएगा बन्द,बड़ा प्लान तैयार , उत्पाद आयुक्त ने आज भगहर के दर्जनों भट्टियों को नेस्तनाबूद

भगहर में शराब भट्टी हो जाएगा बन्द,बड़ा प्लान तैयार , उत्पाद आयुक्त ने आज भगहर के दर्जनों भट्टियों को नेस्तनाबूद

Join Us On

भगहर में शराब भट्टी हो जाएगा बन्द,बड़ा प्लान तैयार , उत्पाद आयुक्त ने आज भगहर के दर्जनों भट्टियों को नेस्तनाबूद

भगहर में शराब भट्टी हो जाएगा बन्द,बड़ा प्लान तैयार , उत्पाद आयुक्त ने आज भगहर के दर्जनों भट्टियों को नेस्तनाबूद

चौपारण : उत्पाद विभाग, चौपारण पुलिस और वन विभाग के संयुक्त करवाई में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध तरीके से चल रहे दर्जनों शराब भट्टियों को नेस्तनाबूद किया गया। वहीं शराब भट्टियों को बन्द करने को लेकर भी बड़ा प्लान बन चुका है।

इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिल रही थी की बिहार राज्य से सटे हजारीबाग जिला के चौपारण थाना क्षेत्रान्तर्गत भगहर, भण्डार एवं परसातरी गांव के जंगली क्षेत्र में शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी का निर्माण कर अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण कर बिहार एवं झारखण्ड राज्य में कालाबाजारी की जा रही है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आज दिनांक 24.08.2023 को सहायक आयुक्त, उत्पाद अरविन्द कुजूर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरही , नाजीर अख्तर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी, चौपारण, चौपारण थाना में पदस्थापित सशस्त्र बल उत्पाद विभाग में पदस्थापित सशस्त्र बल एवं वन कर्मी शामिल थे।

भगहर, भण्डार एवं परसातरी गांव में चल रहा था दर्जनो अवैध शराब भट्टी

उक्त छापामारी दल के द्वारा चौपारण थाना क्षेत्रान्तर्गत भगहर, भण्डार एवं परसातरी गांव के जंगली क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करने हेतु निर्मित करीब 10 से अधिक शराब भट्टी को चिन्हित कर उसे विनिष्ट किया गया साथ ही दारू भट्टी के पास करीब 500 प्लास्टिक ड्राम बरामद हुआ, जिसमें करीब 200-200 कि०ग्रा० महुआ जावा फुलाया हुआ पाया गया, जिसे विनिष्ट किया गया तथा 1500 ली0 के करीब निर्मित महुआ शराब भी बरामद हुआ, जिसे बरामदगी स्थल के पास ही विनिष्ट कर दिया गया।

अवैध शराब निर्माण स्थल से एक डीजल इंजन भी बरामद हुआ है। उक्त कार्रवाई उपरांत अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए बनेगा पुलिस पिकेट

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोकथाम के उद्देश्य से परसातरी गांव में स्थायी रूप से पुलिस पिकेट स्थापित करने की भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस पिकेट स्थापित होने से पूर्व असूचना संकलन करते हुए अवैध शराब निर्माण एवं बिकी के रोकथाम हेतु बीच-बीच में इस तरह की छापामारी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजे जानें की कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग पुलिस द्वारा इस विषय को गम्भीरता पूर्वक लिया जा रहा है तथा अवैध शराब निर्माण के रोकथाम हेतु हजारीबाग पुलिस प्रतिबद्ध है।छापामारी दल में अरविन्द कुजूर सहायक आयुक्त, उत्पाद हजारीबाग, नाजीर अख्तर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरही, हजारीबाग, शम्भुनन्द ईश्वर थाना प्रभारी, चौपारण, वनकर्मी पदाधिकारी के साथ उनकी पूरी टीम,चौपारण थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल एवं उत्पाद विभाग पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

बड़ी खबर : झारखंड के TET Pass शिक्षकों का क्या होगा ? यहां टेट शिक्षकों द्वारा नियमित वेतनमान की याचिकाएं रद्द

x

Leave a Comment