नवोदय विद्यालय में बच्चों का एडमिशन कराना है तो जल्द करें,ये है आवेदन की आखिरी तारीख
नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन भर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त तक चलेगा । इसके पूर्व आवेदन करने के अंतिम तिथि 10 अगस्त रखी गई थी पर इसे 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है ।
आवेदन करने वाले इच्छुक छात्र एवं छात्राओं का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए। साथ ही स्टूडेंट सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवी का विद्यार्थी होना जरूरी है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह विद्यालय पूरी तरह निशुल्क है। आवेदन होने के बाद बच्चों का एक परीक्षा लिया जाएगा एवं अंक के आधार पर बच्चों का नामांकन होगा।
मिलती है ये सुविधाएं
बता दें कि भारत के लगभग हर राज्य के सभी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित है। किसी किसी जिले में एक या दो नवोदय विद्यालय संचालित है। यहां छात्र एवं छात्राओं के रहने के लिए अलग-अलग हॉस्टल की भी व्यवस्था के साथ खाना, कॉपी, कलम, किताब, ड्रेस, डेली यूज का सामान निशुल्क विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दिया जाता है। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए यह विद्यालय पूरी तरह से निशुल्क है।
कक्षा 9 से लेकर कक्षा बारहवीं तक सामान्य वर्ग के छात्र को 600 रुपया प्रति माह देना है। वही बीपीएल परिवार से आने वाले छात्र को नहीं देना है। लड़कियों के लिए कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी तरह निशुल्क है। यहां पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगिक विकास पर जोर दिया जाता है व खेल, म्यूजिक, आर्ट के जरिए भी बच्चों के प्रतिभा को निखारा जाता है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दी जाती है जोर
इस संबंध में जानकारी देते हुए गया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बताते हैं कि कक्षा 6 में नामांकन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जो 25 अगस्त तक चलेगी। गया में अभी तक 1000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे पूर्व प्रत्येक वर्ष 3000 से ऊपर बच्चे आवेदन करते थे।
इन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चे को नवोदय विद्यालय में जरूर नामांकन करवाएं। यहां पर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ज्यादा जोर दिया जाता है। यहां के बच्चे पढ़ाई पूरी करने के बाद देश के कोने-कोने में बड़े पदों पर नौकरी कर रहे हैं।
चाहे वह इंजीनियरिंग, मेडिकल, यूपीएससी, बीपीएससी क्षेत्र हो सभी जगह पर यहां के बच्चे काम कर रहे हैं। यहां पर कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई, खाना, हॉस्टल, कपड़ा, कॉपी, किताब ड्रेस निशुल्क विद्यालय समिति के तरफ से मिलता है।