झारखण्ड सरकार : श्रम नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में भर्ती कैम्प
झारखण्ड सरकार : श्रम नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग , जिला नियोजनालय रामगढ़ में दिनांक 22 अगस्त जुलाई 2023 को भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला नियोजनालय रामगढ़ के कार्यालय परिसर में दिनांक 22 अगस्त 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 04.00 बजे तक भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसमें निजी क्षेत्र के निम्नलिखित प्रतिष्ठान ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है। तथा उनसे प्राप्त रिक्तियाँ निम्नलिखित है।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की एक छाया प्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जो उम्मीदवार पूर्व में निबंधित है, उन्हे पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र की है, अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप नहीं होगा।