बरही में स्कूटी व बुलेट में हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत
बरही (हजारीबाग):, प्रखंड अंतर्गत बरही के करसों समीप स्थित कावेरी होटल के पास स्कूटी व बुलेट मैं जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी व बुलेट पर सवार व्यक्ति घायल हो गए।
घायलों में कोडरमा के डोमचांच गांव निवासी सोनू कुमार 33 वर्ष पिता कैलाश यादव व बिहार के गजेंद्र सिंह शामिल है। घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया, वहीं दोनों की स्थिति गंभीर थी, इसलिए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी मिली की इलाज के दौरान 60 वर्षीय गजेंद्र सिंह की मौत हो गई है।
बड़ी खबर : Zee बिहार-झारखंड द्वारा आयोजित “बदलते झारखंड की बात” विजन 2024 को लेकर हुए संवाद में मुख्यमंत्री ने बेबाक अंदाज में रखीं बातें, सरकारी नियुक्तियों के साथ-साथ स्वरोजगार और 1932 पर …