JPSC : झारखंड में सिविल जज के 138 पदों पर निकली वैकेंसी
JPSC : झारखंड में सिविल जज के 138 पदों पर वैकेंसी निकली है।।शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 138 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 सितम्बर 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 22 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी। वहीं कम-से-कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता वाले निःशक्तत अभ्यर्थियों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों द्वारा बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किए गए आवेदन पत्र स्वीकर नहीं होंगे। उनका आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27,700 से 44,770 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।