सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही का नतीजा : देखते ही देखते पलट गई गाड़ी,मची चीख पुकार

सड़क निर्माण की लापरवाही : धनबाद से औरंगाबाद जा रही गाड़ी पलटा,मची चीख पुकार

Join Us On

सड़क निर्माण की लापरवाही : धनबाद से औरंगाबाद जा रही गाड़ी पलटा,मची चीख पुकार

सड़क निर्माण की लापरवाही : धनबाद से औरंगाबाद जा रही गाड़ी पलटा,मची चीख पुकार

चौपारण : में जीटी रोड सड़क निर्माण कार्य कर रहे एनएचएआई के राज केशरी कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद इस कम्पनी की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है , कहीं आधा अधूरा सड़क निर्माण , कहीं सड़क में गड्ढ़े , कहीं फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में सुस्ती , कहीं किसी प्रकार का बोर्ड न होने से इत्यादि बहुत ऐसे कारण हैं जिसके चलते अक्सर चौपारण में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है , जब से इस रोड निर्माण कम्पनी ने जीटी रोड निर्माण कार्य शुरू किया है तब से बहुत ज्यादा दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। बता दें कि 19 अगस्त 2023 को लगभग रात 9 बजे एक पिकप जिसका न.- (BR01GJ8110) जो कि धनबाद से औरंगाबाद जा रही थी जिसमें लगभग 15 लोग सवार थे और उनके साथ लगभग 15 – 17 बकरियां था।

अधूरे रोड निर्माण के चलते चालक को रोड का पता न चला और गाड़ी पाण्डेयबारा चौक से 100 मीटर पीछे रोड से नीचे उतरकर पलट गई जिस कारण गाड़ी में सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे तुरंत आसपास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और गाड़ी के अंदर फंसे हुए व गाड़ी के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर दल बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने बकरियों को व गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर अपने साथ थाना ले गई।

मौके पर राहत बचाव कार्य में महेश पाण्डेय , लालबहादुर पाण्डेय , नौरंजन पाण्डेय , सत्येन्द्र पाण्डेय , दुर्गेश पाण्डेय , विवेक पाण्डेय , सुमंत पाण्डेय , विमल पाण्डेय , देवदत्त पाण्डेय , कुलदीप पाण्डेय , प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा , रामविलास चन्द्रवंशी , रौशन , विक्रांत ,शनि , बिट्टू , बलवंत , अभिषेक , निखिल सहित कई लोग। शामिल थे। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार सड़क निर्माण कम्पनी राज केशरी कंस्ट्रक्शन को ठहराया , लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के कारण यह घटना हुईं।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार एक पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए लिंक ओपेन,हेल्प लाइन न भी जारी, हुआ नया बदलाव

x

Leave a Comment