झारखण्ड शिक्षा परियोजना में शिक्षिकाओं की निकली भर्ती, ये मांगी गई है योग्यता
झारखण्ड शिक्षा परियोजना में शिक्षिकाओं की निकली भर्ती, ये मांगी गई है योग्यता
झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी की गई है। जारी सूचना में कहा गया है कि विभागीय आदेश संख्या पत्रांकः- QU / 40/207 / 2022 / 3060 रॉची दिनांक 03.08.2023 के अनुपालन मे देवघर जिला में संचालित दो (02) झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों (सोनारायठाढ़ी एवं भारगोमुण्डा प्रखण्ड) में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 30.08.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, देवघर में आमंत्रित किए जाते है:
चयन संबंधी दिशा निर्देश एवं अनुबंध आधारित अन्य निर्धारित शर्तें निम्नवत् है
1. चयन हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे पुरुष अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
2. चयनित होने वाले शिक्षिका / शिक्षेकत्तर कर्मी की सेवा अनुबंध के आधार पर प्रथमतया एक वर्ष के लिए ली जाएगी तथा कार्य संतोषप्रद होने की स्थिति में एक-एक वर्ष के लिए अवधि विस्तारित किया जा सकेगा।
3. सभी पदों के चयन में जिला स्तरीय आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
4. आयु सीमा:-
i. चयन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी परंतु उच्चतम उम्र में कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग के ज्ञापांक संख्या 29 दिनांक 04.01.2021 झारखण्ड सरकार के आलोक में निम्नवत् होगी :
ii. भूतपूर्व सैनिक Ex-serviceman को अपनी कोटि में 5 वर्ष तक उपरोक्त अधिक्तम आयु सीमा में छूट दी जायेगी। उनकी संबंधित श्रेणी में 10 वर्ष की छूट।
iii. उम्र की गणना आवेदन करने के वर्ष 01.06.2023 के आधार पर की जायेगी।
5) कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय / झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत पूर्णकालिक / अंशकालिक शिक्षिकाओं को राज्य कार्यकारीणी समिति की 52वीं एवं 64वीं बैठक में पारित निर्णय के आलोक में इन कर्मियों के एक वर्ष के कार्यकाल के विरूद्ध 01 अंक के आधार पर कुल कार्यकाल की गणना कर परीक्षा में प्राप्त अंक में अतिरिक्त अंक जोड़े जाने पर सहमति प्रदान की गयी है। साथ ही निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम शैक्षणिक में 5 प्रतिशत सीमा तक की छूट, 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले को दी जा सकती है।
6. आवेदन: सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णरूपेन भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 30.082023 के संध्या 05:00 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान (SSA) देवघर के कार्यालय में निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जएगा।
7. प्रकाशित विज्ञापन की प्रति जिसमें चयन की शर्ते, अहर्ता, कोटिवार रिक्तियों की स्थिति तथा आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निर्देश NIC के अधिकारिक वेबसाईट deoghar.nic.in पर उपलब्ध है। चयन से संबंधित सभी दिशा-निर्देश उपरोक्त वर्णित वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे तथा अभ्यर्थियों को निदेश दिया जाता है कि समय-समय पर जानकारी हेतु वेबसाईट का अवलोकन करते रहेगें।
8. आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनुलग्नक :- i. 23×10 से.मी. का स्वः पता लिखा हुआ दो लिफाफा
सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता तथा अन्य स्वःअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न की जाए।
iii ) आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
iv ) झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण स्वः अभिप्रमाणित छाया प्रति ।