मुख्यमंत्री के इस फैसले से सरकारी शिक्षकों व कर्मियों में खुशी की लहर,प्रदेशस्तरीय बैठक में •••

मुख्यमंत्री के इस फैसले

Join Us On

मुख्यमंत्री के इस फैसले से सरकारी शिक्षकों व कर्मियों में खुशी की लहर,प्रदेशस्तरीय बैठक में •••

मुख्यमंत्री के इस फैसले

राँची : 11 अगस्त को झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट से केन्द्र सरकार के संकल्प के आधार पर वर्ष 2004 के पूर्व विज्ञापन वाले कर्मियों को हु ब हू पुरानी पेंशन कैबिनेट से पारित किए जाने को लेकर झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बी आर सी भवन रांची में समीक्षात्मक बैठक की।

विदित हो कि अपनी नियुक्ति के समय (वर्ष 2005) से ही ऐसे शिक्षक /कर्मचारी अपनी सेवा विसंगति को लेकर न्याय की मांग कर रहे थे । झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इसको लेकर लगातार आंदोलनरत था । वर्ष 2022 में हु ब हू पुरानी पेंशन को लेकर विधानसभा की दो कमिटियों अनागत समिति और प्रत्युत्तर समिति का गठन किया गया था । समितियों ने भी एक विज्ञापन और ऊक परीक्षा के आधार पर हु ब हू पेंशन देने की अनुशंसा की थी । इस विषय पर विधानसभा में लगातार उठते रहने के बाद माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सदन को शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली कर देने का आश्वासन दिया था ।

मुख्यमंत्री के इस फैसले

11 अगस्त को इस विषय से संबंधित प्रस्ताव पारित हो जाने से शिक्षकों/कर्मचारियों में खुशी की लहर है। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इसे संगठन की बड़ी उपलब्धि मान रहा है। चूंकि अपने हक के लिए झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ही एक मात्र संगठन जो हु ब हू पेंशन बहाली के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहा है ।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव प्रेम प्रसाद राणा ने कहा कि हु ब हू पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता दुरुह अवश्य था किंतु मांग की प्रासंगिकता को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने समझा और कर्मचारियों को उनका वास्तविक हक कैबिनेट से पारित करने का साहसिक निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं।

अध्यक्ष शैलेंद्र सुमन ने कहा कि हु ब हू पुरानी पेंशन का प्रस्ताव पारित हो जाने से संगठन में आत्मविश्वास बढ़ा है । जल्द ही संगठन का एक कार्यशाला राजधानी रांची में किया जाएगा । जिसमें संगठन के सदस्यों के अलावा शिक्षाविदों, राजनेताओं और विभिन्न संघ संगठनों को आमंत्रित कर उनका बहुमूल्य विचारों का संकलन कर शिक्षा में सुधार के लिए संघ काम करेगा ।

सभा को मुमताज अहमद , मनीलाल दास, लीलावती मिंज, नौशाबा शाहिन,ललित महतो ,रजा अंसारी,देवंति कुमारी , बालकृष्ण महतो, राजकिशोर प्रसाद,विनोद कुमार उपाध्याय,श्रवण कुमार,सोशन मिंज , सत्यनारायण साहू फूलमनी टोप्पो आदि ने संबोधित किया।

मुख्यमंत्री के इस फैसले से

x

Leave a Comment