टेट पास सहायक अध्यापकों काला बिल्ला लगा कर क्यों कर रहे कार्य ?

टेट पास सहायक अध्यापकों काला बिल्ला लगा कर क्यों कर रहे कार्य ?

Join Us On

टेट पास सहायक अध्यापकों काला बिल्ला लगा कर क्यों कर रहे कार्य ?

टेट पास सहायक अध्यापकों काला बिल्ला लगा कर क्यों कर रहे कार्य ?

झारखंड के टेट पास सहायक अध्यापकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर स्कूलों में कार्य किया। सहायक अध्यापकों ने बताया कि त्रुटिपूर्ण सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के विरोध में राज्यभर के टेट पास सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।

संघ के सदस्य ने बताया कि झारखंड कर्मचारी आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में अब हम टेट पास आवेदन नहीं कर पाएंगे।

जानकारी हो कि झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले वेतनमान की लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार लड़ी जा रही है। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता के नशा में चूर हैं, जिसके कारण वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

अल्पसंख्यक स्कूलों में बिना टेट और परीक्षा के सीधे ग्रेड पे

एक तरफ अल्पसंख्यक विद्यालयों में बिना टेट और बिना परीक्षा के सीधे 4200 ग्रेड पे और 4600 ग्रेड पे दे कर मनमाने ढंग से नियुक्ति पत्र बांट रही है। जबकि दूसरी ओर राज्य के 14042 टेट पास पारा शिक्षक जो पिछले 20 वर्षों से पढ़ाते आ रहे हैं उनके साथ ही साथ टेट पास हैं व एनईपी व एनसीटीई अहर्ता को भी पूरा करते हैं और इतना ही नहीं अधिकतर पारा शिक्षकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गई है। उन्हें भी सीधे वेतनमान दिया जाय।

काला बिल्ला लगाकर कार्य करने वालों में सज्जाद हुसैन अंसारी, दिनेश महतो, अजय नायक, संदीप प्रसाद, रीतलाल महतो, प्रेमचंद महतो, उमेश महतो, राजू प्रसाद, मिथिलेश महतो, मनोज महतो,हरेंद्र प्रसाद, बिनोद बिहारी महतो, विकास सिंह, सुभाष ठाकुर, मनोज सिंह सहित हज़ारों टेट सफल सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।

टेट पास सहायक अध्यापकों

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार एक पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए लिंक ओपेन,हेल्प लाइन न भी जारी, हुआ नया बदलाव

x

Leave a Comment