चयकलां पंचायत में धूमधाम से मनाई गई जश्न-ए-आजादी, वॉली बॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजनल

चयकलां पंचायत में धूमधाम से मनाई गई जश्न-ए-आजादी, वॉली बॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Join Us On

चयकलां पंचायत में धूमधाम से मनाई गई जश्न-ए-आजादी, वॉली बॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चयकलां पंचायत में धूमधाम से मनाई गई जश्न-ए-आजादी, वॉली बॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

जश्न-ए-आजादी का पर्व ग्रामपंचायत चयकलां में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर परपंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि गणों ने देश के वीरो की बलिदानों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।

स्वतन्त्रता दिवस के दिन अहले सुबह समय सुबह 8:50 बजे, स्थान पंचायत सचिवालय चयकलां में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत पंचायत सचिवालय चयकलां में मुखिया नजराना खातून की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर जश्न-ए-आजादी के कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच मिठाई भी वितरण किया गया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर , पंसस , पंसस प्रतिनिधि मो फैजान अजमेरी, रोजगार सेवक अज़ीज़ अंसारी, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, JSLPS महिला मण्डल दीदी, सभी शिक्षक गण , वार्ड सदस्य एवं सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता गण झंडोतोलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

प्रखण्ड स्तरीय वॉलीबॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चयकलां पंचायत

ग्रामपंचायत चयकलां में स्थित हज़रत दुल्लाह फतह उद्दीन गाज़ी रहमतुल्लाह अलैहि के मजार शरीफ के निकट एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट (प्रतियोगिता ) का आयोजन चयकलां के स्टार क्लब ने किया था। जिसमें चौपारण , केवला, महराजगंज, बेला और आजाद क्लब सहित 8 टीमों ने भाग लिया।

एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चौपारण और केवला के बीच खेला गया। फाइनल मैच में चौपारण के वॉलीबॉल टीम रौशन कुमार के नेतृत्व में केवला को 2:1 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के समापन के मौके पर चयकलां मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर ने प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्टार क्लब के खिलाड़ी तौहीद आलम, दिलनवाज अहमद, मोहीउद्दीन, राजन और आफाक आलम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

दूसरी ओर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत चयकलां के ढिलवाबाद के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया। खेल बहुत शानदार हुआ।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार एक पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए लिंक ओपेन,हेल्प लाइन न भी जारी, हुआ नया बदलाव

x

Leave a Comment