अब 11वीं-12वीं में ही बीटेक और BE वाले 15 विषयों की बेसिक पढ़ाई कर सकते हैं स्टूडेंट्स
अगर आपके बच्चे बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) या बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इससे जुड़े 15 विषयों की बेसिक पढ़ाई अब वे 11वीं-12वीं में ही कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के साथ-साथ वोकेशनल विषयों की पढ़ाई के लिए बोर्ड ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की शंका का समाधान कर दिया है। बोर्ड ने कहा है कि स्नातक स्तर पर बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं अब अपनी पसंद के विषयों की पढ़ाई 11वीं और 12वीं में ही कर सकेंगे। इसको लेकर लगातार शिक्षकों से लेकर छात्र- छात्राओं और अभिभावकों की ओर से बोर्ड से जानकारी मांगी जा रही थी। ऐसे में बोर्ड ने इसकी जानकारी अब सार्वजनिक कर दी है।
बीटेक या बीई स्तर पर पढ़ाए जाने वाले कोर्सों के पाठ्यक्रम का बेसिक्स ही 11 वीं पढ़ाया जाएगा। एक्सपर्ट डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि मौजूदा दौर में तेजी से उभरती टेक्नोलॉजी में बीटेक करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है। इसी को देखकर सीबीएसई ने यह फैसला किया है। टेक्निकल वोकेशनल विषयों के तहत बोर्ड ने ऐसे 15 सब्जेक्ट की सूची जारी की है।
स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि वे बच्चों को इसकी जानकारी दें और उनकी दिलचस्पी व जरूरतों के अनुसार उन्हें विषय का चयन करने के लिए प्रेरित करें।