जेट परीक्षा नियमावली व सिलेबस पर लगी मुहर, नेट की तर्ज पर सीबीटी मोड में होगी परीक्षा , सिंडिकेट मीटिंग में निर्णय
रांची यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्यों की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों की मंजूरी ली गई है। वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सदस्यों ने चर्चा के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। जिसमें झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की नियमावली को संशोधन के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
अब जेट परीक्षा झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित होगी। वहीं पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट पहले की तरह ही यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी। झारखंड पात्रता परीक्षा ( JET ) 43 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थी को असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की अर्हता मिल जाएगी।
यूजीसी नेट की तरह जेट की होगी परीक्षा
यूजीसी नेट की तरह ही जेट में भी 300 अंकों की परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा दो पेपर में होगी। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब के लिए दो अंक मिलेगा। फर्स्ट पेपर की परीक्षा में 50 सवाल 100 अंक का होगा। वहीं, सेकेंड पेपर की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे ज
200 अंकों के होंगे। निगेटिव मार्क्स नही है।
7 वें वेतनमान के अनुसार मिलेगा वेतन
यूनिवर्सिटी शिक्षकों को ग्रेच्युटी मद में 7वें वेतनमान के अनुसार 10 लाख के बजाए अब 20 लाख रुपए दी जाएगी। ज्ञात हो कि डीएसपीएमयू में ग्रेच्युटी में 20 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है पर रांची विवि में अभी सिंडिकेट से पास हुआ है। अनुबंध पर थर्ड ग्रेड कर्मचारियों को प्रतिमाह चार हजार एवं फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को 3500 रुपए प्रतिमाह बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
ये भी हुआ निर्णय
बीएस कॉलेज में फिजिक्स के शिक्षक डॉ. सुनील सिंह को कैस . के तहत व्याख्याता वरीय वेतनमान से प्रवर कोटि में प्रमोशन।
भूगर्भ विज्ञान के डॉ. आनंद मोहर तिवारी को कैस के तहत एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद प्रोन्नति ।
• मांडर कॉलेज की डॉ. रेणुका प्रसाद को व्याख्याता से वरीय वेतनमान व्याख्याता में प्रमोशन।
• राजनीति विज्ञान की डॉ. इला प्रसाद को व्याख्याता वरीय वेतनमान से रीडर के पद पर किया गया प्रमोशन।
जेपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ. सुखी उरांव को व्याख्याता वरीय वेतनमान के पद पर प्रमोशन।
वीमेंस कॉलेज की डॉ. शिप्रा को उपाचार्य के पद पर प्रमोशन । – . डॉ. शैलेश सिन्हा को व्याख्याता वरीय वेतनमान के पद पर प्रमोशन, कॉमर्स विषय के डॉ. संजीव चतुर्वेदी को व्याख्याता से
व्याख्याता वरीय वेतनमान में प्रमोशन।
• डॉ. सुषमा दास गुरु को 5 अगस्त 2007 की जगह एक अगस्त 2008 से और डॉ. प्रभा नाग को 29 जनवरी 2009 की जगह 29 अक्टूबर 2010 से व्याख्याता वरीय वेतनमान में संशोधन।
उपाचार्य के पद पर ईबीएस बिन्हा, गोविंद साहू के प्रोन्नति हेतू प्राप्त अनुशंसा के प्रस्ताव पर विचार करना ।
• जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की अनुपमा बागची को उपाचार्य के . पद पर किया गया प्रमोशन।