शिक्षा विभाग का बड़ी कारवाई : राज्यभर के 992 शिक्षक GPS तथा Date & Time को manipulate करते धराए

शिक्षा विभाग का बड़ी कारवाई : राज्यभर के 992 शिक्षक GPS तथा Date & Time को manipulate करते धराए

Join Us On

शिक्षा विभाग का बड़ी कारवाई : राज्यभर के 992 शिक्षक GPS तथा Date & Time को manipulate करते धराए

शिक्षा विभाग का बड़ी कारवाई : राज्यभर के 992 शिक्षक GPS तथा Date & Time को manipulate करते धराए

शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी जिला शिक्षा अधीक्षक, झारखण्ड को शिक्षकों द्वारा बना रहे उपस्तिथि की जांच का आदेश और अनुशासनात्मक कारवाई करने को कहा है।

पत्र में शिक्षा सचिव ने कहा है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर राज्य स्तर से विश्लेषण के क्रम में यह पाया गया है कि विभिन्न जिले के कतिपय शिक्षकों द्वारा ई-विद्यावाहिनी में GPS तथा date & time को manipulate करते हुए उपस्थिति दर्ज की जा रही है। यह अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय अपराध है।

दिनांक 11.08.2023 को आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में इस विषय पर आपको जानकारी उपलब्ध करायी गई है। पत्र के साथ ऐसे चिन्हित 992 शिक्षकों की सूची उपलब्ध करायी जा रही है।




निदेश दिया जाता है कि आप स्वयं या अपने अधीनस्थ किसी विश्वस्त पदाधिकारी को उक्त विद्यालय का स्थलीय भ्रमण कर तत्संबंधी जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

शिक्षा विभाग

बड़ी खबर : 2019 नियोजन नीति पर ही झारखंड में 35 हजार से अधिक पदों पर बहाली

x

Leave a Comment