झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मियों का खुलेगा सर्विस बुक
झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने राज्य परियोजना निदेशक एवं झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् कर्मी संघ के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न माँगों को लेकर आयोजित बैठक की कार्यवाही को लेकर पत्र जारी किया है।
बीते दिनों राज्य परियोजना निदेशक के साथ झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् कर्मी संघ के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता की गई।
वार्ता में चिकित्सा / समूह बीमा, वेतन विसंगति, वेतन वृद्धि एवं CPI प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को मोबाईल भता तथा सभी पदाधिकारी / कर्मियों का Service Book खोलने पर सकारात्मक वार्ता हुई। राज्य परियोजना निर्देशक द्वारा संघ के उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
उक्त आलोक में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् कर्मी संघ द्वारा आगामी संघ के आन्दोलनात्मक रणनीति को स्थगित करने पर कर्मी संघ ने अपनी सहमति दी ।