स्थानांतरण हेतु सरप्लस टीचर युक्तिकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक

स्थानांतरण हेतु सरप्लस टीचर युक्तिकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक

Join Us On

स्थानांतरण हेतु सरप्लस टीचर युक्तिकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक

स्थानांतरण हेतु सरप्लस टीचर युक्तिकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक

लोहरदगा : जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा अपरूपा पॉल चौधरी की अध्यक्षता में स्थानांतरण हेतु सरप्लस टीचर युक्तिकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों के साथ बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई । डीईओ कम डी एस ई द्वारा बिंदुवार जानकारी सभी संगठन के प्रतिनिधियों से लिया गया।

अधिकारी द्वारा यह आश्वस्त किया गया की शिक्षा, शिक्षक हित और शैक्षणिक विकास के लिए सभी के सहयोग से कार्यों को अंजाम दिया जाएगा । शिक्षक संघ ने अधिकारी के इस वक्तव्य की सराहना किया और कंधे से कंधे मिलाकर चलने की हामी भरा। इस बैठक में झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुमताज अहमद ने सर प्लस टीचर को लेकर कुछ शंकाओं का समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर बिंदुवार जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

शिक्षक संघ के प्रदीप कुमार ने पी आर टी मामले में स्थिति से अवगत कराने की मांग किया। अरुण राम, अनुग्रह ठाकुर आदि ने भी पीरामल फाउंडेशन के द्वारा अपलोड सूची को त्रुटिपूर्ण बताया । काफी लंबे समय तक चली इस बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों ने विद्यालयवार जानकारी को पदाधिकारी के समक्ष साझा किया।

पदाधिकारी के द्वारा आहूत इस निमित बैठक का स्वागत किया गया और आगे भी मामलों का निराकरण को लेकर भी बैठक आयोजन की अपील किया गया।

आज की इस बैठक मे शिक्षक प्रतिनिधि शैलेंद्र सुमन , विजय कुमार दास,तोहिद आलम ,सुमन दास ,नवनीत गौर,अरविंद शाहदेव, इनामुल हक, जान मोहम्मद , चोनहस उरांव , कार्यालय कर्मी विकेश कुमार ,एसएसए के कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक 11 अगस्त को,कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

x

Leave a Comment