पारा शिक्षकों के साथ इन संविदा कर्मियो को भी मिलेगा रिटायरमेंट के बाद पेंशन और ईपीएफ का लाभ
सहायक अध्यापक, BRP/CRP और KGBV कर्मी द्वारा EPF, पेंशन, कल्याण कोष पर सहमति प्रदान करने के सम्बन्ध में दिनांक 10 अगस्त को प्रशासी पदाधिकारी
की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से निम्न बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई है।
1. EPF, पेंशन पर आम सहमति बनाई गई जिसे सरकार द्वारा जो तय नियम लागू किये जायेंगे। सभी को स्वीकार होगा ।
2. कल्याण कोष में हर महीना 500 रु प्रति माह सभी कर्मी यथा सहायक अध्यापक, BRP/CRP एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं/ शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन से कटौती किया जाएगा। इस जमा राशि एवं पूर्व के कल्याण कोष में सरकार द्वारा दिए गये एकमुश्त राशि के ब्याज की राशि से तीन माह के अन्दर सदस्य नही होते हुए भी 31 मार्च 2021 के बाद मृत एवं सेवानिर्वित कर्मियों को अधिकतम 2 लाख रु की सहायता राशि से देय होगा ।
3. कल्याण कोष के सदस्य बनने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा पत्र सहित एक प्रपत्र जारी किया जाय एवं जिला और प्रखंड कार्यालय को निर्देशित किया जाय कि 31 अगस्त 2023 तक सभी सहायक अध्यापक, BRP/CRP और KGBV कर्मी की सदस्यता प्रपत्र राज्य कार्यालय को समर्पित करें।
4. सभी सहायक अध्यापक, BRP/CRP और KGBV कर्मी को स्वास्थ बीमा योजना से जोड़ा जाए।
सहायक अध्यापकों ने ईपीएफ एवं कल्याण कोष तत्काल प्रभाव से लागू करने पर दिया जोर
ईपीएफ में जमा होगा 2350/-, रिटायरमेंट के बाद सूद के साथ मिलेगा
राज्य परियोजना की ओर से बताया गया कि ईपीएफ में 1800/- लाभुक अंशदान, 1950/- नियोक्ता का अंशदान होगा। जिसमें 2350/- ईपीएफ में जमा होगा जो सेवानिवृत्त के बाद ब्याज के साथ वापस होगा।
वहीं 1250/- पेंशन मद में जमा होगा जिसके कैलकुलेशन के आधार पर पेंशन मिलेगा। 150/- से प्रशासनिक व्यय एवं ग्रुप बीमा होगा।
इसके अलावा एक्सिडेंटल डेथ में 7 लाख, नॉर्मल डेथ में 3 से 7 लाख के बीच मिलेगा। परंतु ये मामला वित्त सचिव के पास विचाराधीन है । अतः अभी थोड़ा समय लगेगा जिस पर एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।
मोर्चा ने स्पष्ट शब्दों में कहा की अब देरी बर्दाश्त नहीं क्योंकि 15 -20 वर्षों की सेवा के बाद नितप्रतिदिन सहायक अध्यापक बिना किसी लाभ के सेवानिवृत्त/ मृत हो रहे हैं.
अगस्त से ही मानदेय में 500 की होगी कटौती
कल्याण कोष के लिए इसी माह से 500/- प्रतिमाह की कटौती की सहमति संघ की ओर से दी गई। इससे सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त राशि, मृत्यु होने पर राशि, पुत्री की शादी में लोन, बीमारी में राशि आदि के प्रावधान किए गए हैं। वहीं संघ ने 2019 से अब तक सेवानिवृत्त/मृत सहायक अध्यापक के परिजनों को भी कल्याण कोष से सहयोग का प्रस्ताव दिया।
बैठक में जेईपीसी की ओर से प्रशासी पदाधिकारी, वित्त नियंत्रक, प्रभाग प्रभारी, मोर्चा की ओर से बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, सिंटू सिंह, नारायण महतो, चंदन मेहता, सीआरपी बीआरपी संघ के सदस्यगण, कस्तूरबा विद्यालय संघ के सदस्यगण शामिल हुए।
पारा शिक्षकों