JAC BOARD : आठवीं,नौंवी व 11 वीं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पूर्व जारी होगा फॉर्मेट

डीएलएड (D.EL.ED) परीक्षा 2023 के प्रशिक्षुओं के परीक्षा को लेकर प्रोग्राम जारी

Join Us On

JAC BOARD : नौंवी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पूर्व जारी होगा फॉर्मेट

JAC BOARD : नौंवी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पूर्व जारी होगा फॉर्मेट

बुधवार को जैक सभागार में जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें छात्रों के प्रमाण पत्रों में त्रुटि को कैसे कम और सुधार किया जाए,इस विषय पर चर्चा की गई। जैक अध्यक्ष ने कहा इस कार्य में शिक्षक एवं विद्यालय का बहुत अहम रोल होता है।

वहीं जैक सचिव एसडी तिग्गा ने उन्होंने बताया कि आठवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं के छात्रों का नाम, माता, पिता, जन्मतिथि, रोल नंबर, रोल कोड आदि में बड़े पैमाने पर गलती होती है।

इसलिए पंजीयन कार्य को निपटाने के लिए जैक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन पूर्व फॉर्मेट जारी की जाएगी। पंजीयन को भरने के बाद सुधार के लिए समय दिया जाएगा।

परीक्षा से 10 दिन पहले सुधार के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा एवं सुधार कर फिर विद्यालय स्तर पर जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैककर्मी, शिक्षक अभिभावक मिलकर इस काम को सफलतापूर्वक करेंगे।

मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ रवींद्र प्रसाद सिंह, यशवंत विजय, सफदर इमाम, अभिनेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, कुणाल प्रताप सहित अन्य उपस्थित थे।

JAC BOARD / http://JacJAC ने आवासीय विद्यालय में नामांकन और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक 11 अगस्त को,कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

x

Leave a Comment