JSSC सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन पर ब्रेक,जाने क्यों
JSSC झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसे लेकर आवश्यक सूचना जारी की है।
सूचना में कहा गया है कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के लिये दिनांक 08.08.2023 से दिनांक 07.09.2023 की मध्य रात्रि तक ऑन-लाईन (Online) आवेदन प्राप्त किया जाना था। अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन आवेदन की तिथियों में निम्नवत् संशोधन की गई है। जो इस प्रकार से है।
रजिस्ट्रेशन की तिथि : दिनांक- 16.08.2023 से दिनांक- 15.09. 2023 की मध्य रात्रि तक
परीक्षा शुल्क भुगतान : दिनांक- 17.09.2023 की मध्य रात्रि तक
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड की तिथि : दिनांक- 19.09.2023 की मध्य रात्रि तक
समर्पित ऑनलाईन आवेदन पत्र संशोधन की तिथि : दिनांक 21.09.2023 से दिनांक-23.09.2023
ज्ञात हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के द्वारा 26,001 शिक्षकों की भर्ती के लिए कल 8 अगस्त से आवेदन भरा जाना था पर अपरिहार्य कारण से ऑनलाइन आवेदन तिथि को बढ़ा दी गई है। आप jssc.nic.in के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे।
एक महीने तक आवेदन भर सकेंगे।
इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के माध्यम से होगा। कुल पदों में से 12,868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं 13,133 पदों पर गैर पारा शिक्षको की बहाली होगी।
अभ्यर्थी जिस विषय / विषय समूह से टीईटी पास होंगे, उसी विषय / विषय समूह में वे राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे।
पारा शिक्षक के लिए आरक्षित पद- 12,868
पहली से पांचवीं के लिए : 5469
छठी से आठवीं के लिए : 7399
गैर पारा शिक्षक के लिए आरक्षित पद- 13,133
पहली से पांचवीं के लिए : 5531
छठी से आठवीं के लिए : 7602
आयु सीमा में छूट
• अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए 42 साल : महिला (अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा व आर्थिक रूप से : कमजोर वर्ग) के लिए 43 साल
अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के महिला-पुरुष वर्ग के/लिए 45 साल
आवेदन शुल्क : जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए होगा। वहीं झारखंड के एससी व एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में 50 रुपए देने पड़ेंगे। यह शुल्क ऑनलाइन जमा होगा।
यह भर्ती परीक्षा चरण में ली जाएगी। भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
आयु सीमा
आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष, 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए पहले एक अगस्त 2019 से अधिकतम उम्र सीमा तय की गई थी पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अब इसे एक अगस्त 2016 कर दी है।
वेतनमान
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य : 25,500- 81,100 रुपये –
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य : 29,200 से 92,300 रुपए
पहली से पांचवीं के सहायक आचार्य : 39,000 से 44,356 रुपये
छठी से आठवीं के सहायक आचार्य : 45,092 से 50,270 रुपये