कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ तौफीक आलम क्लीनिक पर गोली कांड का खुलासा,दो की हुई गिरफ्तारी

कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ तौफीक आलम क्लीनिक पर गोली कांड का खुलासा,दो की हुई गिरफ्तारी

Join Us On

कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ तौफीक आलम क्लीनिक पर गोली कांड का खुलासा,दो की हुई गिरफ्तारी

कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष व डॉ तौफीक आलम क्लीनिक पर गोली कांड का खुलासा,दो की हुई गिरफ्तारी

चौपारण : कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव व महराजगंज के नामी चिकित्सक डॉ तौफीक़ आलम के क्लीनिक पर गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक- 01/07/23 को चौपारण थाना अन्तर्गत ग्राम डोमाडाडी नावाडीह में विकास यादव के आवास के बाहर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा रात्री में गोली-बारी की घटना को अंजाम दिया तथा घटना के एक दिन पश्चात एक मोबाइल नम्बर से एक व्यक्ति द्वारा घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिये जाने संबंधी फोन किया गया।

इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 289/23 दिनांक- 02/07/23 धारा 307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित कर अनुसंधान प्रारम्भ की गयी । पुनः दिनांक- 20/07/23 को चौपारण थाना अन्तर्गत महाराजगंज चौक के पास डॉ0 तौफिक के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग कर सरकार गिरोह नाम का एक पोस्टर छोड़ दिया तथा वादी के मोबाइल पर एक अन्य नम्बर से घटना का जिम्मेवारी सरकार गिरोह द्वारा लिये जाने की बात बतायी गयी । इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 312/23 दिनांक- 21/07/23 धारा 385/387/456/427/307/506/120 (बी) भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया ।

दोनो व्यक्तियों ने कांड में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर को कराया था मुहैया

थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में उक्त दोनो घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर दो अभियुक्त क्रमशः विश्वजीत कुन्डू पिता विनय कुन्डू एवं हशीन सरदार पिता अतीयार सरदार ग्राम मुराली बामनगाछी थाना दत्तापुकुर जिला- 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को जिला 24 परगना ( पश्चिम बंगाल ) से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी। उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा कांड में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर मुहैया कराया गया था। उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के क्रम में जो जानकारी प्राप्त हुआ उसके आधार पर कांड का अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।छापामारी दल में पु0अ0नि0 शम्भू नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण , पु०अ०नि० संतदेव कुमार चौपारण थाना, पु0अ0नि0 आकाश कुमार चौपारण थाना, सशस्त्र बल चौपारण थाना शामिल थे।

बड़ी खबर : JSSC Teacher Recruitment : झारखंड में शिक्षकों की भर्ती के लिए कल से आवेदन शुरू

x

Leave a Comment