अजप्टा ने चट्टानी एकता का दिया परिचय,इनके चारो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी, दूसरे विभागों के लोगों ने भो खुल कर किया समर्थन

Join Us On

अजप्टा ने चट्टानी एकता का दिया परिचय,इनके चारो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी, दूसरे विभागों के लोगों ने भो खुल कर किया समर्थन

अजप्टा ने चट्टानी एकता का दिया परिचय,इनके चारो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी, दूसरे विभागों के लोगों ने भो खुल कर किया समर्थन

हजारीबाग : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ,हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि एनएमओपीएस झारोटेफ के जिला स्तरीय चुनाव जो 06 .08. 2023 को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान संपन्न हुआ। जिसमें अजप्टा द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत दर्ज की।

अजप्टा ने चट्टानी एकता का दिया परिचय,इनके चारो प्रत्याशी भारी मतों से विजयी, दूसरे विभागों के लोगों ने भो खुल कर किया समर्थन

अजप्टा द्वारा घोषित जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजीत वर्मा कुल 1383 वैध मतों में से 727 मत प्राप्त कर 72 मतों से विजयी घोषित हुए। वहीं सचिव पद पर किशोरी महतो कुल वैध मतों 1369 में 674 मत प्राप्त कर 145 मतों से जीत दर्ज की। इसी तरह एनएमओपीएस महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर अख्तरी खातून कुल 318 वैध मतो में 185 मत प्राप्त कर 52 मतों से विजयी घोषित की गई । वहीं महिला सचिव पद पर नीलू कुमारी निर्विरोध चयनित की गई ।

अजप्टा के साथ साथ अन्य विभाग के कर्मियों ने भी खुल कर किया समर्थन

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इन सबों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं अजप्टा जिला अध्यक्ष ने झारोटेप से जुड़े सभी विभागों यथा, समाहरणालय, पुलिस, वन सेवा, स्वास्थ्य सेवा, प्रखंड कर्मी विद्यालय कर्मी, बिजली कर्मी आदि के साथ-साथ अजाप्टा के चटटानी एकता के परिचय के लिए सभी करमठ एवं जुझारू सदस्यों के सहयोग के लिए दिल से साधुवाद दिया।

उन्होंने कहा कि झारोटेफ एक ऐसा संगठन है जिसमें सभी विभागों के कर्मी कंधे से कंधा मिलाकर कार्यों को अंजाम देते रहेंगे, इसमें अजप्टा का भरपूर सहयोग भी पूर्व से भविष्य तक मिलता रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि झारोटेफ के जिला कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाए एवं निर्धारित लक्ष्यों पर पूरा ध्यान दिया जाए जिसमें अजप्टा की पूरी सहभागिता रहेगी।

विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों में जावेद अहमद, संजय चंद ,राजेश्वर कुमार, शंभू प्रसाद ,जनार्दन वर्मा, मथुरा प्रसाद ,अयोध्या कुमार, विनोद रंजन, विनय सिंह ,सच्चिदानंद सिन्हा ,राजाउल हक, जितेंद्र सिंह ,सुमित्रा कुमारी ,नीलू कुमारी ,तापेश्वरवर्मा, रामदुलार राम, विनोद कुमार रवि, महेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, चेततलाल राम ,देव कांत शर्मा, गोपाल प्रसाद, अवधेश कुमार, राजेश सिंह, मिनहाजुद्दीन, मोहम्मद असलम, मुमताज अहमद, शाबान अंसारी, रवि किशोर, शशीकांत ,सुनील रजक ,हरेंद्र कुमार, सुनील कुमार दास, मिहिर मिश्रा, किशुन प्रसाद, कमलेश कुमार, मनोज पासवान, नीलूष आइन्ड, मनोज हांसदा, संजय रजक,द्वारिका दास,अमित सिंह,प्रदीप साहू ,कार्तिक पासवान आदि सैकड़ो लोग शामिल हैं।

बड़ी खबर  :-जहाज निर्माता कंपनी में 466 पदों पर भर्ती MDL Recruitment 2023

x

Leave a Comment