मौका मिला तो आपका हक व अधिकार दिलाकर रहूँगा : प्रकाश कुमार

मौका मिला तो आपका हक व अधिकार दिलाकर रहूँगा : प्रकाश कुमार

Join Us On

मौका मिला तो आपका हक व अधिकार दिलाकर रहूँगा : प्रकाश कुमार

मौका मिला तो आपका हक व अधिकार दिलाकर रहूँगा : प्रकाश कुमार

झरोटेफ चुनाव में प्रकाश को अध्यक्ष पद के लिए मिल रहा कई विभागों का जनसमर्थन, अपने पक्ष में माँगा वोट

हजारीबाग/ चौपारण

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) संस्था के हजारीबाग जिला इकाई को लेकर पुर्नगठन को लेकर चुनावी प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुँच चुका है। सभी उम्मीदवार अपने अपने जनसम्पर्क अभियान में ताकत झोंक दे रहे है।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रकाश कुमार लगभग प्रखंडो का दौरा कर अपने पक्ष में जनसमर्थन माँग रहे है। प्रकाश कुमार ने बताया कि लगातार जनसमर्थन बढ़ रहा है। कई विभागों व कई शिक्षक संगठनों ने खुलकर मेरे पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है।

मौका मिला तो आपका

मैं एनएमओपीएस साथियों को विश्वाश दिलाता हूं कि पहले की तरह आगे की आपके हक व अधिकार की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहा हूँ और आगे भी रहूँगा। आप मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर जो जिम्मेवारी सौपेंगे उसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करूँगा।

प्रकाश कुमार ने झरोटेफ में पंजीयन सभी मतदाताओं से अपील किया कि आगामी 6 अगस्त को जिला पीले रंग के बैलेट पेपर में क्रम संख्या एक पर मुहर लगाकर मुझे विजय बनावे। श्री कुमार ने बताया कि जिला स्कूल हज़ारीबाग में सुबह 8 बजे शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगा वही देर शाम ही मतदान का मतगणना सम्पन्न होगा।

कहा कई शिक्षक संगठन, पुलिस विभाग, स्वाथ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत सेवक, जनसेवक, प्रखण्ड व अंचल कर्मियो, बिजली विभाग, पीएचडी विभाग, जेल कर्मी आदि विभाग के प्रतिनिधि मंडलों ने मेरे पक्ष में खुलकर जनसमर्थन दे रहे है!

बड़ी खबर : झारखंड में 26,001 शिक्षण पदों में से 20,748 स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित हैं और 5,253 नहीं हैं।

x

Leave a Comment