प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने डीईईओ को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने डीईईओ को ज्ञापन सौंपकर कई मांग की है। बतादें कि सत्र आरम्भ के 2 महीने गुजर जाने के बाद भी बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं होने से बच्चों का पढाई बाधित हो रहा है । बच्चों को जल्द पुस्तकें मिल सके इसको लेकर झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीईओ हजारीबाग उपेंद्र नारायण से उनके कार्यालय में मुलाकात की। डीईओ सर इस विषय पर प्रतिनिधि मंडल के समक्ष ही फोन पर जिला शिक्षा अधीक्षक से बात कर स्कूल टू स्कूल पुस्तक भेजवाने की व्यवस्था करने को कहा ।
वहीं प्रतिनिधि मंडल ने जिले की सरप्लस शिक्षकों की सूची पर भी बात रखते हुए आपत्ति जताई और इसे तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की । जिले के प्राथमिक शिक्षकों का सपना बन चुका प्रोन्नति शीघ्र हो सके इसके लिए भी प्रतिनिधि मंडल ने हस्तक्षेप कर शीघ्र प्रोन्नति देने की मांग रखी ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से संघ के प्रतिनिधियों की वार्ता बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ । डी ई ओ सर मांगें पर संज्ञान लेते हुए इस पर। अपने स्तर से निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में महासचिव प्रेम प्रसाद राणा, संयोजक दशरथ प्रसाद, जिला अध्यक्ष अशोक राम तथा कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पासवान मौजूद थे।