झारखंड में अगले 7 दिन खूब बरसेंगे बादल, होगी भारी बारिश किसान कर सकेंगे रोपनी

बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने का असर मौसम परिवर्तन दिखा रहा है। उसी वजह से बीते शनिवार से ही राजधानी रांची में रांची मैं और उसके आसपास के जिलों में थोड़े-थोड़े समय पर पूरा दिन बारिश हो रही है l
झारखंड में अगले 7 दिन खूब बरसेंगी बारिश , होगी भारी बारिश किसान कर सकेंगे धान की रोपनी ।
झारखंड में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने का असर झारखंड के मौसम पर दिख रहा है।
इसी वजह से बीते रविवार से ही रांची सहित आसपास के जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मंगलवार को संताल परगना के साहिबगंज सहित आसपास के जिलों में खूब बारिश हुई।
मौसम विभाग का कहना है । अगले एक सप्ताह तक झारखंड का मौसम ऐसा ही रहेगा । हालांकि, 28-30 जुलाई के बीच भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से झारखंड में बारिश का संभावना जताया गया था लेकिन इससे ज्यादा फायदा ओडिशा और छत्तीसगढ़ को हुआ।
अगले एक सप्ताह तक होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी रांची सहित आसपास के सभी जिलों में अगले 7 दिनों तक बारिश होगी। इससे खेतों में इतना पानी होगा कि किसान अपनी फसल रोपनी शुरू कर सकें। झारखंड में लगातार दूसरे वर्ष भी मानसून की बेरुखी से सूखे जैसे हालात हो गए हैं।
झारखंड में इस समय तक 205 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन महज 104 मिमी हुई है। यह औसत से 36 फीसदी कम बारिश है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार बार और रविवार से हो रही बारिश से यह आंकड़ा 3 फीसदी के करीब पहुंचेगा ।
रांची में आमतौर पर इस अवधि में 324 mm बारिश होती है लेकिन अब तक महिना 2077 मिमी ही बारिश हुई है। राज्य में औसत से 47 प्रतिशत कम बारिश हुई। इधर, 37 जुलाई से हो रही बारिश की वजह से राज्य के अधिकतम तापमान में कमी हुई है। लोगों को ठंड का भी अहसास हो रहा है। गर्मी से राहत भी मिली है।