सीएम पर अभद्र ट्वीट करने वाला इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार, नीकला बड़ा ढग
सीएम हेमन्त सोरेन पर अभद्र ट्वीट करने के मामले में बोकारो के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह इंजीनियरिंग के छात्र है। और इसके खिलाफ 22 जुलाई को पतरा टोली निवासी मुश्ताक आलम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में पुलिस ने आरोपी दीपक को दिल्ली के अशोक नगर से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।
पुलिस के पूछताछ में दीपक ने अपने ट्विटर हैंडल से अभद्र ट्वीट करने की बात को स्वीकारी है। दीपक ने 14 जुलाई को भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के ट्विटर एकाउंट Bhanu Pratap Shahi@SahiPratap के ट्वीट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल @hemantsorenjmm को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया था। उसकी प्रतिक्रिया में ट्विटर एकाउंट HRDeepakDail@dail_hr से अभद्र, अपमानजनक व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था और हेमंत सोरेन को भी टैग किया गया था।
नीकला बड़ा ढग
इंजीनियरिंग छात्र के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की। जांच के क्रम में जानकारी मिली है कि आरोपी दीपक कई लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसा भी ले चुका है और उन्हें ठगने का काम किया है।