श्रम नियोजन विभाग , हजारीबाग द्वारा दसवीं पास के लिए निकली भर्ती

श्रम नियोजन विभाग , हजारीबाग द्वारा दसवीं पास के लिए निकली भर्ती

Join Us On

श्रम नियोजन विभाग , हजारीबाग द्वारा दसवीं पास के लिए निकली भर्ती

श्रम नियोजन विभाग , हजारीबाग द्वारा दसवीं पास के लिए निकली भर्ती

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, हजारीबाग द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें दसवीं पास के अलावा स्नातक पास बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती कैम्प का लाभ उठा सकते है। लगभग 300 पदों पर बहाली होगी। इन पदों में इलेक्ट्रिशियन, बार भेंडर,शटरिंग कार पेंटर प्लम्बर और सुपरवाइजर के लिए बहाली होगी।

जारी सूचना में कहा गया है कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर हजारीबाग द्वारा दिनांक 03.08.2023 को कार्यालय परिसर में 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक Construction Industry Development Council, RK Palace, Kishoreganj chowk, Lake Road (Opp. Palkot House) Ranchi के अधिन रिक्ति पदों पर नियुक्ति हेतु एक दिवसीय मत्र्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्न हैं:

श्रम नियोजन विभाग , हजारीबाग द्वारा दसवीं पास के लिए निकली भर्ती

योग्य एवं इच्छुक आवेदक (उम्मीदवार) जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा http://www.rojgar.Jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त उल्लेखित भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों एवं अंक प्रमाण-पत्रों की छाया प्रतियों अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र तथा वायोडाटा दो प्रतियों में दो पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तेक्षप नहीं रहेगा। कोविड 19 हेतु निर्गत दिशा-निर्देशो / SOP का दृढता पूर्वक अनुपालन किया जाना आवश्यक है। अतः समाजिक दूरी का पालन फेसमास्क सेनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग करगे इस निमित किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

बड़ी खबर : टेट पास पारा शिक्षकों का क्या झारखंड सरकार करेगी बेड़ा पार ? सदन में उठी मांग

x

Leave a Comment