एनएमओपीएस का चुनाव हुआ दिलचस्प,अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इनके समर्थन में खुल कर आया सामने

एनएमओपीएस का चुनाव हुआ दिलचस्प,अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इनके समर्थन में खुल कर आया सामने

Join Us On

एनएमओपीएस का चुनाव हुआ दिलचस्प,अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इनके समर्थन में खुल कर आया सामने

एनएमओपीएस का चुनाव हुआ दिलचस्प,अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ इनके समर्थन में खुल कर आया सामने

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ,हजारीबाग की एक बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समपन्न हुई।

एनएमओपीएस का चुनाव

 इस बैठक में एनएमओपीएस के पुनर्गठन पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से संघ के रंजीत वर्मा को जिलाध्यक्ष, किशोरी महतो को जिला सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ के लिए जिला अध्यक्ष पद पर अख्तरी खातून एवं सचिव पद पर नीलू कुमारी के नाम पर सहमति बनी । महिला प्रकोष्ठ के जिला सचिव पद पर नीलू कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुई है।

एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रंजीत वर्मा द्वारा सभी प्रखंडों का दौरा करके अपने एवं सभी सहयोगी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे जा रहे हैं।

अजप्टा के जिला अध्यक्ष द्वारा आगामी 6 अगस्त 2023 को एनएमओपीएस पुनर्गठन हेतु होने वाले चुनाव के लिए सभी प्रखंडों के अध्यक्ष ,सचिव एवं सदस्यों से आग्रह किया गया है कि अजप्टा के कर्मठ सदस्यों द्वारा इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रखंडों में कार्य करते हुए शत प्रतिशत उपस्थित होकर वोटिंग कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

जिलाध्यक्ष द्वारा एनएमओपीएस के अन्य विभागों के साथियों से अपील किया गया है कि जात-पात,धर्म छोड़कर एक मत से संघ हित में कार्य करने वाले जुझारू प्रत्याशियों रंजीत वर्मा, किशोरी महतो एवं अख्तरी खातून को विजय दिलाएं, ताकि एनएमओपीएस का लक्ष्य पूरा हो सके।

एनएमओपीएस का चुनाव

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ ये बदलाव, रिजल्ट प्रकाशन के सात दिनों के अंदर देना होगा आवेदन, जाने क्यों

x

Leave a Comment