आकलन परीक्षा में दुसरे का परीक्षा लिखते धराया बिहार का मुन्ना भाई,चोरी करने वाले 17 निष्कासित
झारखंड के पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि को लेकर पहला आकलन परीक्षा रविवार 30 जुलाई, 2023 को संपन्न हो गया। यह परीक्षा जैक द्वारा ली गई। इस दौरान कोडरमा में एक फर्जी अभ्यर्थी जो दूसरे का परीक्षा देते हुए धराया । इसके अलावा पलामू में भी परीक्षा में चोरी करने के आरोप में 17 अभ्यार्थियों को निष्कासित किया गया।
कोडरमा में परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को केंद्राधीक्षक ने पकड़ा । जिसके आवेदन के बाद थाना प्रभारी द्वारिका राम ने फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। गिरफ्तार आरोपी बिहार के गया का निवासी पिंटू प्रसाद बताया जाता है।
फर्जी अभ्यर्थी ऐसे धराया
फर्जी अभ्यर्थी कोडरमा स्थित जेजे कॉलेज में आकलन परीक्षा दे रहा था। इसी दौरान कमरा नंबर-चार में वीक्षक परीक्षार्थियों का अटेंडेंस ले रहे थे और अभ्यर्थियों का फोटो, आधार कार्ड एवं एडमिट कार्ड का मिलान कर रहे थे।
इसी बीच एक अभ्यर्थी का फोटो मिलान नहीं हो पा रहा था। एडमिट कार्ड में लगे फोटो एवं परीक्षा केंद्र की फोटो आधारित अटेंडेंस शीट में मिलान नहीं हो पाया। जिसके बाद वीक्षक ने इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक को दी। जांच के दौरान परीक्षा दे रहा शख्स फर्जी पाया गया।
फर्जी पाया गया युवक के प्रवेश पत्र में सतगावां के शिवपुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शंभू पासवान रोल नंबर 1260257 का नाम अंकित है पर पिंटू प्रसाद परीक्षा दे रहा था। यह रिश्ते में साढू का बेटा बताया जाता है।
जिसके खिलाफ केंद्राधीक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की गई है। वहीं पलामू में भी आकलन परीक्षा में चीटिंग करते हुए 17 पारा शिक्षक धराए जिसे निष्कासित कर दिया गया।