त्रिवेणी सैनिक माइनिंग की बस ने ट्रबो को मारा जोरदार टक्कर,दोनों गाड़ियों के चालक दबने से एक का मौत, 8 से 10 घायल

त्रिवेणी सैनिक माइनिंग की बस ने ट्रबो को मारा जोरदार टक्कर,दोनों गाड़ियों के चालक दबे,बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकाला

Join Us On

त्रिवेणी सैनिक माइनिंग की बस ने ट्रबो को मारा जोरदार टक्कर,दोनों गाड़ियों के चालक दबे,

त्रिवेणी सैनिक माइनिंग की बस ने ट्रबो को मारा जोरदार टक्कर,दोनों गाड़ियों के चालक दबे,बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकाला

बड़कागांव : त्रिवेणी -सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वर्करों को ले जाने वाली कृष्णा रथ JH-02Y- 8283 बस ने बड़कागांव 13 मेल के पास एक टर्बो गाड़ी JH-01L-4239 को अपनी चपेट में लिया और घीसटकर लगभग 10 मीटर दूर ले गया जिससे बस एंव ट्रबो का अगला हिस्से का परखच्चे उड़ गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बस व ट्रबो के ड्राइवर को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके अलावा 8 से 10 लोग घायल हो गए ।

घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की दलबल के साथ पहुंचकर जायजा लिया और यातायात व्यवस्था में लगे थे।  प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि ट्रबो ड्राइवर की स्थिति नाजुक थी जिसकी मौत हो गई। ट्रबो ड्राइवर मिर्जापुर निवासी केमा अंसारी का पुत्र परवेज अंसारी के रूप पहचान की गई ,परवेज अंसारी के दो बच्चे थे वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

उसकी मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। वहीं मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बस बड़कागांव से हजारीबाग की ओर से जा रही थी वहीं ट्रबो गाड़ी हजारीबाग से बड़कागांव की ओर आ रही थी जिसे तेरह माइल के पास मोड़ में दाहिना ओर जाकर बस ने ट्रबो को जोरदार टक्कर मारी दिया।
लोग दबी जुबान से बोल रहे थे कि पुरानी बसें जिसका फिटनेस में कमी के कारण से ऐसी घटनाएं घटित होती है।

वहीं लोगों को कहना कि बड़कागांव हजारीबाग मुख्य पथ से कोयले की ढुलाई की जाती है जिसके कारण सड़क पर अधिक भार होता है वहीं कन्वेयर बेल्ट बन चुका फिर भी सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई का क्या औचित्य है।

बड़ी खबर : झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ ये बदलाव, रिजल्ट प्रकाशन के सात दिनों के अंदर देना होगा आवेदन, जाने क्यों

x

Leave a Comment