झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ ये बदलाव, रिजल्ट प्रकाशन के सात दिनों के अंदर देना होगा आवेदन, जाने क्यों
झारखंड में 26 हजार शिक्षकों ( सहायक आचार्य ) की नियुक्ति को लेकर नई अपडेट निकल रहा है। परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशन के उपरांत वे अपने कॉपी को पुनः चेक करवा सकते हैं।
बतादें सहायक आचार्यों की नियुक्ति को लेकर 8 अगस्त से आवेदन जमा लिया जायेगा। नियुक्ति प्रक्रिया अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले पूरी करने की तैयारी है। जिससे कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।
कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे तो उन्हें मिलेगा मूल्यांकन का अवसर
परीक्षाफल प्रकाशन के बाद यदि कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, तो उन्हें फिर से कॉपी मूल्यांकन का अवसर मिलेगा। उन्हें परीक्षाफल प्रकाशन के सात दिनों के अंदर ही इस संबंध में आवेदन जमा कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क जमा करना पड़ेगा और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इसका जल्द से जल्द निष्पादन कर अभ्यर्थी को इसकी जानकारी दिया जाएगा।
गलत अंक के लिए नहीं कटेंगें अंक
बतादें कि सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा एक चरण में होगी। और छह से 7 घण्टो का एग्जाम होगा। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे।
गलत उत्तर देने पर अंक में कटौती नहीं होगी। आवेदक अपने नाम की वर्तनी मैट्रिक / 10वीं परीक्षा के अनुरूप लिख सकेंगे। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षकों के लिए इंटर स्तरीय और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए स्नातक स्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।