मुहर्रम जुलूस में बोकारो में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 13 लोग झुलसे,4 की मौत
रजनीश कुमार : बोकारो जिला के बेरमो से बड़ी खबर आ रही है। जहां पर मुहर्रम का जुलूस अचानक ही मातम में बदल गया।
बोकारो जिले के पेटरवार के खेतको में ताजिया का जुलूस में 11 हजार के हाइटेंशन तार सटने से घटना में 13 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जिनमे 9 की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं चार लोगों की मौत हो गई है।
शनिवार को बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में मुहर्रम का जुलूस के दौरान घटी है। यह घटना तब घटी है जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाल रहे थे। घटना सुबह करीब 6 बजे हुई है।
ताजिया उठाने के क्रम में ही उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन में सट गया। तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री अचानक ब्लास्ट कर गया जिससे दस लोग घायल हो गए।
घटना के बाद खेतको के परिजनों एवं लोगों के बीच चीख पुकार मच गया है। तत्काल लोगों ने सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल में एम्बुलेंस मौजूद नहीं रहने एवं बदइंतजामी को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया। घायलों में 9 की स्थिति गंभीर नाजुक बनी हुई । सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है।