कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की निकली भर्ती
झारखण्ड सरकार, कल्याण विभाग के संकल्प संख्या 2151 दिनांक 15.7.2015 के आलोक में राँची जिलान्तर्गत संचालित कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों में प्रति घंटी 200/- (दो सौ) रू की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम चार घंटी एवं सप्ताह में 5 कार्य दिवस अध्यापन कार्य करने हेतु Service Procurement के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाना है।
इसके लिए योग्यताधारी अभ्यर्थियों से शर्तों के साथ टंकित आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में दिनांक 31.08.2023 के अपराहन 5.00 बजे तक जिला कल्याण कार्यालय, राँची समाहरणालय भवन ब्लॉक A, पिन- 834001 में सिर्फ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये गए हैं। अभ्यर्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
शर्ते एवं पात्रता, रिक्ति तथा आवेदन पत्र का प्रारूप सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग झारखण्ड के वेबसाईट एवं जिला कल्याण कार्यालय, राँची के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।