आयवृद्धि योजना अन्तर्गत (पम्प सेट) का होगा वितरण : इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित

आयवृद्धि योजना

Join Us On

आयवृद्धि योजना अन्तर्गत (पम्प सेट) का होगा वितरण : इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित

आयवृद्धि योजना

झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लि0 कल्याण कॉम्पलेक्स, तीसरी मंजिल, बलिहार रोड, मोराबादी, राँची-834008 दूरभाष संख्या-0651-2550505, ई-मेल- [email protected] के द्वारा इच्छा की अभियक्ति आयवृद्धि योजना अंतर्गत (पम्प सेट) को लेकर विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।

प्रस्तावित योजना का उद्देश्य :-डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के सदस्यों के आयवृद्धि हेतु पम्प सेट सिस्टम अधिष्ठापन कराना है, जिसे ग्राम स्तर पर जहाँ सिंचाई हेतु जल प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध हो स्वयं सहायता समूह / ग्राम स्तरीय सहकारी समिति में उपलब्ध कराया जाना है। जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों को अपने आय की वृद्धि करने का उद्देश्य है।

इच्छुक संस्थाओं से सूचीबद्ध करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किया जाता है। प्रस्ताव प्रपत्र प्राप्त करने हेतु Managing Director Jharkhand State Scheduled Castes Co-operative Dev. Corp. Ltd. Ranchi, से 5,000/- (पाँच हजार रूपये मात्र) का बैंक ड्राफ्ट अप्रत्यापर्णीय (Draft Non Refundable) 05.08.2023 को 05:00 बजे अपराह्न तक प्राप्त किया जा सकता है। जिसे प्रबंध निदेशक झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लि०, राँची, 834008 दिनांक 16.08. 2023 को 5.00 बजे अपराह्न तक भेजे तथा विस्तृत जानकारी हेतु prdjharkhand.in तथा कार्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है।

आयवृद्धि योजना

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में हुआ ये बदलाव,सीधी भर्ती नियम – 9 (क) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित इस पर मुहर

x

Leave a Comment