झारखंड : हिजाब की बात तिलक पर आई, सुलझा विवाद
विष्णुगढ़। आदर्श डीएभी स्कूल विष्णुगढ़ में तिलक विवाद का पटाक्षेप हो गया। गुरुवार को अभिभावकों और स्कूल परिवार के बीच हूई बैठक के बाद इसपर विराम लग गया।बताया गया है कि दरअसल इसकी शुरुआत हिजाब से हुई थी।एक http://छात्रा हिजाब में आई थी।स्कूल ड्रेस कोड का हवाला देकर हिजाब में आने से छात्रा को मना कर दिया गया था।घर जाकर छात्रा ने इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी।अभिभावक विरोध दर्ज कराने स्कूल पहुंच गया और कई छात्रों के माथे पर त्रिपुंड व तिलक देखकर उसने आपत्ति जताई।
कहा कि हिजाब नहीं तो तिलक क्यों।यहीं से बात बढ़ गई तथा सोशल मीडिया में बवाल मच गया। फिर स्कूल की तरफ से त्रिपुंड पर रोक लगा दी गई।कहा गया कि त्रिपुंड के बजाय छात्र सामान्य तिलक लगाकर स्कूल आ सकते हैं।भगवान शिव का सावन महीना होने के कारण कुछ छात्र शिव भक्ति में त्रिपुंड धारण कर स्कूल आया करते थे।
अब इस प्रकरण पर पूरी तरह विराम लग चुका है।स्कूल के संचालक राणा इकबाल खान ने बताया कि कुछ लोगों ने इसे तिल का ताड़ बनाकर मुद्दा बना दिया था।जबकि यह कोई मुद्दा था ही नहीं।
बड़ी खबर : झारखंड पुलिस अब बजाएगी शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में बैंड बाजा,ऐसे कर सकते हैं बुकिंग