नेट-जूनियर रिर्सच फेलोशिप (NET-JRF) एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु ‘संताली भाषा की निःशुल्क (गैर-आवासीय) कोचिंग प्रारम्भ , मांगा गया आवेदन

नेट-जूनियर रिर्सच फेलोशिप (NET-JRF) एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु 'संताली भाषा की निःशुल्क (गैर-आवासीय) कोचिंग प्रारम्भ , मांगा गया आवेदन

Join Us On

नेट-जूनियर रिर्सच फेलोशिप (NET-JRF) एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु ‘संताली भाषा की निःशुल्क (गैर-आवासीय) कोचिंग प्रारम्भ , मांगा गया आवेदन

नेट-जूनियर रिर्सच फेलोशिप (NET-JRF) एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु 'संताली भाषा की निःशुल्क (गैर-आवासीय) कोचिंग प्रारम्भ , मांगा गया आवेदन

डॉ० रामदयाल मुण्डा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, मोरहाबादी, राँची द्वारा झारखण्ड के अनुसूचित जनजाति (ST) समुदायों के युवकों/युवतियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), नेट-जूनियर रिर्सच फेलोशिप (NET-JRF) एवं अन्य समकक्ष नियोजन (नौकरी) संबंधी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु ‘संताली भाषा की निःशुल्क (गैर-आवासीय) कोचिंग प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागियों (ST) का आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आवेदन के लिए शर्तें निम्नवत् हैं।

1. आवेदक को झारखण्ड का निवासी होना चाहिए।

2. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के दिन आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष हो।

3. आवेदकों का चयन स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।

4- UPSC एवं NET JRF द्वारा विज्ञापित पदों पर आवेदन दिए गए अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 5. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2023 संध्या 6:00 बजे तक है।

6. आवेदक अपना आवेदन संस्थान कार्यालय में अथवा ईमेल (Email [email protected]) या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। 14 अगस्त, 2023 संध्या 6:00 बजे के बाद के आवेदन मान्य नहीं होगे।

7. आवेदन के साथ आवश्यक कागजात की छायाप्रति :-

जाति प्रमाण पत्र

ii. सरकार द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र ।

. शैक्षणिक अंक पत्र (स्नातक/ स्नातकोत्तर)।

iv. UPSC / NET JRF द्वारा विज्ञापित पदों पर आवेदन का साक्ष्य (छायाप्रति )

आवेदन का प्रारूप संस्थान के वेबसाइट trijharkhand.in से प्राप्त कर सकते हैं।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में हुआ ये बदलाव,सीधी भर्ती नियम – 9 (क) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित इस पर मुहर

x

Leave a Comment