वेतन ना मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जैक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वेतन ना मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जैक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Join Us On

वेतन ना मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जैक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वेतन ना मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जैक कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सचिव के अनुपस्थित में जैक अध्यक्ष ने किया बोर्ड का बैठक

राज्य के 350 जैक कर्मचारियों का दो माह से नहीं मिला वेतन

नामकुम झारखण्ड अधिविधि परिषद कार्यालय में जैक कर्मचारी संघ के द्वारा बुधवार को कर्मचारियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने, दो माह सचिव के नियुक्त ना करने, बिना सचिव के जैक अध्यक्ष द्वारा बोर्ड कमिटी की बैठक का विरोध सहित अन्य मांगों लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जैक अध्यक्ष के विरोध में जमकर नारे- बाजे की विरोध प्रदर्शन कर रहे संघ के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में रांची, पलामू व दुमका जिलों के करीब 350 जैक कर्मचारियों को दो माह से जैक के नियमित दैनिक, संविदा कर्मचारियों व पदाधिकारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारियों के बच्चों के फीस, लोन के ईएमआई किस्त देने सहित परिवार का भरन पोषण करने में हो रही है। जबकि जैक अध्यक्ष को इसे प्राथमिकता के साथ लेते हुए सचिव के नियुक्ति कराया जाना चाहिए।

वहीं झारखण्ड राज्य निर्माण यह पहली बार ऐसा हुआ है कि दो माह बीत चुका है, लेकिन जैक अध्यक्ष इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। सचिव के नियुक्ति ना होने से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान ना होने के साथ-साथ छात्र छात्राओं को सभी कार्य नहीं हो रहा है।

मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि जैक कार्यालय में पदस्थापित सचिव महीप सिंह का सेवाकाल 30 जून 2023 को समाप्त हो गया।

इसके पश्चात वर्तमान जैक बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा 1 मई 2023 को जैक बोर्ड कमिटी का बैठक आहूत कई निर्णय लिया गया है, वह पूरी तरह से गलत है। इस मौके पर दिनेश दास, मनिष दूबे, विनोद सिंह, मनोज कुमार सिंह, जावेद, रायसन टोप्पो, नरूल कबीर, श्यामल दत्ता, तालिम, मिथलेश कुमार, अजीत महतो, ब्रजेश गिरी,असरफ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

बड़ी खबर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक,कहा MIS कर्मी होते हुए भी शिक्षकों को बेवजह किया जाता है परेशान

x

Leave a Comment