कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

JEPC : सेवानिवृत्त के बाद पारा शिक्षकों को और मृत्यु के बाद आश्रितों को एक मुश्त राशि का भुगतान,कल्याण कोष पर नहीं बनी सहमति

Join Us On

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

निदेशक माध्यमिक शिक्षा, झारखण्ड, राँची के पत्रांक- 1756 दिनांक 27.06.2023 पत्रांक- 1856 दिनांक-07.07.2023 एवं सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-1537 दिनांक- 29.05.2023 / पत्रांक-1893 दिनांक- 11.07.2023/ पत्रांक-1894 दिनांक- 11.07.2023/पत्रांक- 1970 दिनांक- 18.07.2023 के आलोक में झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, रांची एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग जिले के लिए निम्नांकित विषयवार अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है।

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

सभी अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति, आवासीय आदि प्रमाण पत्रों की वैधानिक स्थिति
एवं मान्यता आदि के संबंध में जांच हेतु उपायुक्त, हजारीबाग के निदेशानुसार दिनांक 02.08.2023 को छान-बीन / भौतिक जाँच (Counselling) की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही पूर्व के काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 06 अभ्यर्थियों के भी पुनः काउंसलिंग हेतु दिनांक- 02.08.2023 को तिथि निर्धारित की गयी है।

विषयवार सभी अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत् है:

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु हजारीबाग का कॉउंसलिंग डेट जारी

दिनांक 02.08.2023 की काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों की सूची

काउंसलिंग में सभी विवरण उपलब्ध कराने हेतु प्रपत्र (Format) संलग्न है। सभी अभ्यर्थियों को निदेश दिया गया है कि दिनांक 02.08.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, हजारीबाग में आयोजित छान-बीन / भौतिक जाँच (Counselling) में निम्नलिखित अभिलेख (मूल अभिलेख एवं स्वअभिप्रमाणित प्रति दो फोल्डर में) के साथ सम्मिलित होंगे :

1. प्रवेश-पत्र

2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र (मैट्रिक से लेकर उच्चतर योग्यता तक ) ।

3. प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र ( बी0एड0) NCTE से संस्था एवं सत्र की मान्यता से संबंधित अभिलेख

4. आवासीय प्रमाण पत्र।

5. जाति प्रमाण पत्र ।

6. आधार / पैन/ वोटर आई०डी० एवं चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ।

7. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (विकलांगता कोटि के अभ्यर्थियों के लिए)।

8. अनापत्ति एवं अनुभव प्रमाण पत्र (प्राथमिक शिक्षक कोटा से चयनित अभ्यर्थियों के लिए)। निर्धारित तिथि को आयोजित छान-बीन / भौतिक जाँच (Counselling) में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा।

बड़ी खबर: झारखंड पुलिस अब बजाएगी शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में बैंड बाजा,ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

झारखंड कैबिनेट की बैठक में हुआ ये बदलाव,सीधी भर्ती नियम – 9 (क) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में संशोधन सहित इस पर मुहर

x

Leave a Comment