श्रम नियोजन भर्ती : सुपरवाईजर,अप्रेंटिस ( टाटा मोटर्स )ड्राइवर,हेल्पर सहित अन्य पदों पर भर्ती,वेतन गवर्नमेंट नियम के अनुसार
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय गिरिडीह के द्वारा लघुरोजगार मेला-2023 की रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।
राज्य के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय गिरिडीह अरघाघट स्तिथ जिला नियोजनालय परिसर में लघु रोजगार मेला दिनांक 28.07.2023 को आयोजित किया जा रहा है।
(लघु) रोजगार मेला में निम्नांकित रिक्तियों के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानो में सम्मिलित होने की सहमति ब्यक्त की है।
भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंधित नहीं है तो रोजगार मेला से पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय या https://rojgar.jharkhand.gov.in के माध्यम से करा सकते हैं। अभ्यर्थी सभी प्रमाण पत्रों के साथ (मूल एवं फोटोकॉपी) के साथ भर्ती कैम्प में उपस्थित होने का कष्ट करें :
शैक्षणिक प्रमाण पत्र Marksheet,
Aadhar, Bank Passbook. (सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति 2 सेट)
नियोजनालय निबंधन कार्ड एवं 04 फोटो के साथ दिनांक 28.07.2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति की शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।