मुख्यमंत्री ने अनुमान्यता के आधार पर झारखण्ड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति, जानिए किस जिले में कितने आंदोलनकारी चिन्हित

जनहित में खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण और मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक पुनः विधानसभा के पटल पर लाएगी सरकार

Join Us On

मुख्यमंत्री ने अनुमान्यता के आधार पर झारखण्ड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति, जानिए किस जिले में कितने आंदोलनकारी चिन्हित

मुख्यमंत्री ने अनुमान्यता के आधार पर झारखण्ड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को दी स्वीकृति, जानिए किस जिले में कितने आंदोलनकारी चिन्हित

वर्तमान में कुल 413 आंदोलनकारी चिन्हित, अन्य आंदोलनकारियों के चिन्हितिकरण की प्रक्रिया जारी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कुल 413 आंदोलनकारी को चिन्हित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। चिन्हित सभी आंदोलनकारियों को अनुमान्यता के आधार पर झारखण्ड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंदोलकारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी है। आने वाले दिनों में अन्य पात्र आंदोलकारियों को चिन्हित किया जाएगा।

कहां के कितने आंदोलनकारी

चिन्हित आंदोलनकारियों में बोकारो के 20, देवघर के 132, धनबाद के 12, गिरिडीह के 43, गोड्डा के 19, गुमला के 33, हजारीबाग के 23, कोडरमा के 13, लातेहार के 02, लोहरदगा के 29, रामगढ़ के 08, रांची के 47, साहेबगंज के 10 और सरायकेला के 22 आंदोलनकारी शामिल हैं।

आंदोलनकारियों के संघर्ष के प्रति संजीदा रहें हैं मुख्यमंत्री

सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों के संघर्ष को सम्मान देने के प्रति संजीदा रहें हैं। यही वजह है कि पूर्व में मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के पुनर्गठन, आंदोलनकारी अथवा उनके आश्रितों को मासिक पेंशन और अन्य सुविधाएं देने को लेकर निर्णय लिया है।

झारखण्ड/वनांचल अलग राज्य के गठन के लिए चिन्हित पांच आंदोलनकारियों के मृत्युपरांत उनके आश्रितों को लाभ देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने झारखण्ड/ वनांचल एवं जेपी आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आय़ोग से प्राप्त 13वीं संपुष्ट सूची को भी पूर्व में स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है आंदोलन के अंतिम पंक्ति में शामिल रहे पात्र Consultant को लाभ दिया जाए।

बड़ी खबर :झारखंड पुलिस अब बजाएगी शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में बैंड बाजा,ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

x

Leave a Comment