बिजली तार के करंट से पारा शिक्षक का निधन,नहीं मिलेगा अनुकम्पा और कल्याण कोष का लाभ
धनबाद के : पश्चिमी टुंडी मनियाडीह के बरियारपुर गांव निवासी पारा शिक्षक दिनेश मरांडी की मौत बिजली करंट लगने के कारण हो गई । वे जोड़रापहाड़ी नया प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे।
45 वर्षीय दिनेश अहले सुबह शौच के लिए बाहर गए हुए थे, वहीं पर बिजली का तार गिरा पड़ा था। जिसमें बिजली दौड़ रही थी। और इसके सम्पर्क में आने पर उनका निधन हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की। घटना के बाद घर में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गए हैं। मृतक चार भाई हैं। जिनमें से बड़े भाई की भी पहले ही मौत हो गया है।
नहीं मिलेगा अनुकम्पा और कल्याण कोष का लाभ
सहायक अध्यापक नियमावली 2022 आने के बाद भी पारा शिक्षकों के निधन पर इनके आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ अबतक नहीं मिला है। नियमावली के तहत उन्हीं मृत पारा शिक्षकों के आश्रितों को पारा शिक्षक बनाया जा सकता है जो झारखंड सरकार से टेट पास और प्रशिक्षित हों।
जे टेट पास नहीं रहने के कारण अब तक किन्ही भी मृत पारा शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी नहीं मिल सकी है। पारा शिक्षक संघ द्वारा लगातार इस पर विचार करने की गुहार लगाई जा रही है। पर राज्य सरकार इसपर अमल नही कर रही है। जिससे पारा शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
घटना पर टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, टुंडी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, बीपीओ उमेश कुमार, बीपीओ गौतम दास, बीआरपी मनोज कुमार, दिनेश कुमार महतो, संतोष कुमार राय आदि ने दुःख व्यक्त किया है।