जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग ,Walk In Interview के आधार पर नियुक्ति

जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग संबंधित विज्ञापन
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड रांची के पत्रांक- 5 / पी0-16/2023-33
दिनाक 25.05.2023 के द्वारा राज्य के आदिम जनजाति समुदाय (PVTG) बाहुल्य ग्रामों के निवासियों को प्राथामिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निमित “चलंत ग्राम क्लिनिक” के संचालन हेतु आयुष चिकित्सक एवं चिकित्सा सहायक की Walk In Interview के आधार पर अनुबंध आधारित सेवाएं प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर निजी आयुष चिकित्सक तथा चिकित्सा सहायक को सूचीबद्ध किया गया जाना है। इच्छुक निजी आयुष चिकित्सक एवं चिकित्सा सहायकों से निम्नांकित शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं-
सूचीबद्ध किये आयुष चिकित्सक एवं चिकित्सा सहायक द्वारा भविष्य के लिए नियमितिकरण हेतु किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होंगे।
Walk In Interview में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
[email protected]
““चलत ग्राम क्लिनिक” के संचालन हेतु आयुष चिकित्सक एवं चिकित्सा सहायक के द्वारा मिलकर स्वयं व्यवस्था की जाएगी। मानदेय भुगतान में नियामानुसार TDS कटौती की जाएगी।
उपरोक्त दोनो पद हेतु इच्छुक उम्मीदवार Walk In Interview के लिए अपना बायोडाटा एवं सभी मूल प्रमाण पत्र तथा उसकी छायाप्रति के साथ सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल परिसर, हजारीबाग में दिनांक 10.08.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
Read more
Jharkhand Academic Council Ranchi has released the Time Table for the Class 10th Compartmental Board Exams 2023