WALK IN INTERVIEW) : झारखण्ड सरकार : डॉ० रामदयाल मुण्डा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, राँची
रामदयाल मुण्डा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, रांची में झारखण्ड के अति कमजोर जनजातीय समुदाय (PVTG) के युवाओं को आवासीय JSSC / SSC कोचिंग का आयोजन अगस्त, 2023 माह में प्रारम्भ किया जाना है। इस निमित्त विभिन्न विषयों से संबंधित अध्यापक / प्राध्यापक प्रति घंटी 1000/- (एक हजार रुपये की दर से 6 कार्यदिवस अध्यापन कार्य करने हेतु अध्यापकीय अनुभव के आधार पर नेट-जे. आर. एफ. / अध्यापक / व्याख्याता / उपाचार्य / प्राध्यापक का चयन किया जाना है।
अकालीन अस्थायी सेवा हेतु योग्यताधारी अभ्यर्थी टंकित आत्मवृत (RESUME BIODATA) दिनांक 31 जुलाई 2023 06:00 बजे अपराह तक डॉ० रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान, मोराबादी, रांची में जमा कर सकते हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रवेश-साक्षात्कार (Walk in Interview) आयोजित किया जायेगा जिसकी सूचना ई.मेल / दूरभाष से दी जायेगी।
नोट: वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को चयन समिति के समक्ष अपने शिक्षण कौशल और तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।