श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कोडरमा में शिक्षक सहित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कोडरमा में शिक्षक सहित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Join Us On

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कोडरमा में शिक्षक सहित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला कोडरमा में शिक्षक सहित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती

एतद् द्वारा सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सूचित किया जाता है कि जिला नियोजनालय -सह- मॉडल कैरियर सेन्टर, कोडरमा कार्यालय के द्वारा दिनांक : 27 जुलाई 2023 को श्रम कल्याण केन्द्र, महाराण प्रताप चौक, झुमरी तिलैया, कोडरमा में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक एक दिवसीय “दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला-2023” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निम्नलिखित प्रतिष्ठानों ने अपनी उपस्थिति की सहमति जताई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

श्रम

श्रम

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं है, वे जिला नियोजनालय, कोडरमा में अथवा http://www.rojgar.jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त “रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के
साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में 75 % स्थानीय नियोजन निति का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को स्थानीय आवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वैसे उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं होगा।

अतः सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में “रोजगार मेला” में शामिल होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।

बड़ी खबर : झारखंड में 26,001 शिक्षण पदों में से 20,748 स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित हैं और 5,253 नहीं हैं।

x

Leave a Comment