CTET सफल अभ्यर्थी पर क्या लेगी हाइकोर्ट फैसला ? नोटिफिकेटिकन जारी होने के बाद पहली बार कल होगी सुनवाई
झारखंडी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सूरज मण्डल ने केस के सम्बंध में बताया कि झारखंडी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के माध्यम से हम लोगों ने जनहित याचिका करके केस को सिंगल बेंच से डबल बेंच में ऐडमिट करवाया है।
जिसकी सुनवाई सहायक आचार्य नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चीफ जस्टिस सर के बेंच में पहली बार 25 जुलाई को होगी।
पहली सुनवाई 13 जून 2023 को हुई थी और उसी दिन हम लोगों को 25 जुलाई अगली तिथि के रूप में सुनवाई का डेट मिला था।
PIL करने के बाद ही सरकार ने काउंटर एफिडेविट जमा किया उससे पहले सरकार काउंटर एफिडेफिट जमा कर ही नहीं रही थी।
मामला डबल बेंच में जाने के बाद जितनी भी रिट पिटिशन सिंगल बेंच में थी उनकी सुनवाई का केस टेक अप ही नहीं हो पाया।
हमारे केस में जेटेट का एक रिट पिटिशन को भी कुछ दिन पहले लिंक किया गया है। परंतु हमारी केस को मुख्य रूप से मेन केस (Main) के रूप में सुना जाएगा बाकी सब उसमें लिंक और टैग रहेंगे।