कौन पहनेगा प्रेस क्लब चौपारण का ताज, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर

कौन पहनेगा प्रेस क्लब चौपारण का ताज, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर

Join Us On

कौन पहनेगा प्रेस क्लब चौपारण का ताज, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर

कौन पहनेगा प्रेस क्लब चौपारण का ताज, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर

चौपारण : प्रेस क्लब चौपारण के प्रखण्ड इकाई का गठन आज होनी है। यह गठन संवैधानिक तरीके से अप्रत्यक्ष मतदान के द्वारा समपन्न होगा। चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष ,सचिव सहित कुल 11 पदों का चयन होना है। जिसमें 8 पदों पर निर्विरोध जीत हो चुकी है। वहीं तीन पदों के लिए आज वोटिंग होनी है।

14 उम्मीदवारो ने भरा नामांकन पत्र

निर्वाची पदाधिकारी पत्रकार अजय ठाकुर और उमेश पासवान ने बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र स्वीकार किया गया। जिसमें :
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार – शंकर यादव और हरेन्द्र राणा

*उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार – बिरेंद्र शर्मा और प्रमोद स्वर्णकार

* सचिव पद के लिए उम्मीदवार – डी मुन्ना और मुकेश सिंह

* उप सचिव पद के लिए उम्मीदवार – विजय मधेशिया

* कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार – किशोर राणा

* केंद्रीय सदस्य पद के लिए उम्मीदवार – चंदन गुप्ता

* कार्यकारणी सदस्य पद के लिए उम्मीदवार –
(1) दुर्गेश पाण्डेय
(2) कृष्णा पासवान
(3) अरविन्द कुमार सिंह
(4) संतोष विश्वकर्मा
(5) फैजान अहमद

उप सचिव पद के लिए विजय मधेशिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार किशोर राणा, केंद्रीय सदस्य पद के लिए चंदन गुप्ता और उपरोक्त सभी कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

इन पदों के लिए वोटिंग आज

वहीं अध्यक्ष , सचिव और उपाध्यक्ष के पद के लिए आज वोटिंग होगी। इन तीनों पदों के लिए दो दावेदार होने के कारण काँटे का टक्कर होने की संभावना है। ये सभी उम्मीदवार अपने अपने जीत की दावेदारी कर रहे हैं।

अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि प्रखण्ड के पत्रकार किसके सिर पर चौपारण प्रेस क्लब का ताज सौंपती है। चुनाव आज सुबह दस से 2 बजे तक समपन्न होना है। वहीं दोपहर 2 बजे के बाद वोटिंग की गिनती होगी।

बड़ी खबर : एनएमओपीएस के पुनर्गठन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया दो मजबूत दावेदार

बोकारो भरती कैंप 2023- विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

x

Leave a Comment