कौन पहनेगा प्रेस क्लब चौपारण का ताज, अध्यक्ष व सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर
चौपारण : प्रेस क्लब चौपारण के प्रखण्ड इकाई का गठन आज होनी है। यह गठन संवैधानिक तरीके से अप्रत्यक्ष मतदान के द्वारा समपन्न होगा। चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष ,सचिव सहित कुल 11 पदों का चयन होना है। जिसमें 8 पदों पर निर्विरोध जीत हो चुकी है। वहीं तीन पदों के लिए आज वोटिंग होनी है।
14 उम्मीदवारो ने भरा नामांकन पत्र
निर्वाची पदाधिकारी पत्रकार अजय ठाकुर और उमेश पासवान ने बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र स्वीकार किया गया। जिसमें :
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार – शंकर यादव और हरेन्द्र राणा
*उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार – बिरेंद्र शर्मा और प्रमोद स्वर्णकार